Chhattisgarh Naxalite surrender रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन एक नए अध्याय के रूप में दर्ज होने जा रहा है। दण्डकारण्य क्षेत्र से जुड़े करीब 200 नक्सली आज सुबह 11 बजे जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने आत्मसमर्पण करेंगे।
इनमें कई हार्डकोर कैडर और वरिष्ठ नक्सली नेता भी शामिल हैं। नक्सली सरेंडर कार्यक्रम का नेतृत्व नक्सली संगठन के प्रमुख नेता रूपेश करेंगे।
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों ने ली, जांच शुरू
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि— “यह आत्मसमर्पण नक्सल उन्मूलन की दिशा में निर्णायक मोड़ साबित होगा। राज्य सरकार सभी भटके हुए साथियों को मुख्यधारा में लौटने और विकास यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान कर रही है।”
गृहमंत्री विजय शर्मा और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
राज्य सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है।