Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली मारे गए हैं। सुकमा जिले से 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि बीजापुर जिले से 2 नक्सलियों के शव मिले हैं।
पुलिस के अनुसार बीजापुर में मारे गए नक्सलियों में कुख्यात नक्सली हंगमा मदकाम भी शामिल है। मौके से नक्सलियों के पास से एक एसएलआर और एक 12 बोर की राइफल भी बरामद की गई है। (Chhattisgarh Naxal Encounter)

बताया गया है कि बीजापुर जिले के गंगापल्ली गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों के सूत्रों के मुताबिक इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।
31 मार्च तक नक्सलवाद का सफाया
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के मार्च तक देश को नक्सल मुक्त घोषित हो जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में घोषणा की कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से लाल आतंक को जड़ से खत्म कर देगी. (Chhattisgarh Naxal Encounter)

रेड कॉरिडोर से नक्सलवाद का सफाया
गृह मंत्री ने कहा था कि पशुपति से तिरुपति तक का यह इलाका कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाना जाता था. अपने चरम पर इस क्षेत्र में देश के 70 प्रतिशत इलाके शामिल थे और लगभग 12 करोड़ लोग नक्सलवाद के प्रभाव और खतरे में रहते थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संवाद, सुरक्षा और समन्वय, तीनों पहलू पर काम करने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से हथियारबंद नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. (Chhattisgarh Naxal Encounter)
Also read – CGPSC Scam: CBI ने 13 आरोपियों के खिलाफ 400 पन्नों का चालान किया पेश, बड़ा खुलासा
तलाशी अभियान अभी जारी
सुरक्षाबलों अभी इलाके की तलाशी जारी रखी है. माना जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है.गौरतलब है कि पहली मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बल खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चला रहे थे. जैसे ही टीम जंगल से गुजरी, उन पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार किया और भीषण गोलीबारी हुई.

Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवाद पर करारा प्रहार… छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली ढेर
नक्सली नेता सचिन मंगडू भी ढेर
सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया, हालांकि अभियान जारी रहने के कारण सटीक संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मारे गए लोगों में कोंटा क्षेत्र समिति के वरिष्ठ नक्सली नेता सचिन मंगडू भी शामिल है. (Chhattisgarh Naxal Encounter)



