Chhattisgarh Crime News : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हृदय विदारक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया गया है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घिनौनी वारदात शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है, जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है। आरोपी किशोर ने चॉकलेट देने का लालच देकर 4 साल की बच्ची को अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।
बेसुध हालत में मिली बच्ची
जब बच्ची अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्ची को ढूंढते हुए जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने मासूम को बेसुध और गंभीर हालत में पाया। बच्ची की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई
सदमे में आए परिजन तत्काल बच्ची को लेकर शंकरगढ़ थाना पहुंचे और आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मामला दर्ज करने के तुरंत बाद आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में भारी गुस्सा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।



