CG Religious conversion News: धर्मांतरित बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने को लेकर धमतरी जिले के नवागांव-कंडेल में विवाद खड़ा हो गया। शव दफनाने के दौरान विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गांव में हस्तक्षेप करना पड़ा। अंततः महिला के शव को धमतरी स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाया गया। (CG Religious conversion News)
जानकारी के मुताबिक, धमतरी ब्लॉक के नवागांव-कंडेल में शनिवार को यह घटना हुई, जहां बुधाबाई साहू (85) के निधन के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया. धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों के बीच असहमति पैदा हो गई थी. मृतिका के परिजन गांव में ही उनका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया किया. उनका कहना था कि मृतका का बेटा पिछले कुछ वर्षों से दूसरे धर्म से जुड़ा हुआ था. (CG Religious conversion News)
Also read – Vande Bharat Sleeper train: तेज रफ्तार और ज्यादा आराम… देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
CG Religious conversion News: धर्मांतरण के बाद शव दफनाने पर बवाल, ग्रामीणों और हिंदू संगठनों का विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस
गांव में बढ़ा तनाव, दूसरे धर्म के कब्रिस्तान में शव दफन
घटना स्थल पर पहुंचे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिससे गांव में तनाव बढ़ गया. सूचना पर अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश जगत पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद शांतिपूर्ण समाधान निकालते हुए शव को धमतरी ले जाकर दूसरे धर्म के कब्रिस्तान में दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई. (CG Religious conversion News)
Also read – Chhattisgarh Paddy Scam : 17 करोड़ की खेप गायब, केंद्र के प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई


