अमलीपदर। गरियाबंद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा के साथ ओडिशा के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 8 किलो 240 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत ₹82,240 आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार चंद्राकर एवं एसडीओपी विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में की गई।
अवैध गांजा 8 किलो 240 ग्रामपरिवहन करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, जिले में अवैध गांजा, हीरा, वन्य प्राणी अंग-भंग, शराब की तस्करी और बिक्री के साथ-साथ जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अमलीपदर प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को 13 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बुलेट क्लासिक 350 सीसी (क्रमांक OD 08S 3577) पर सवार होकर एक आसमानी रंग के बैग में गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान – ग्राम बिरीघाट तेल नदी मार्ग – पर घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार दोनों संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- सुभाष सुनानी, पिता केदार सुनानी, उम्र 29 वर्ष, निवासी पंजिया थाना गोलामुण्डा, जिला कालाहांडी (ओडिशा)
- नरेश मेहरा, पिता स्व. राजेंद्र मेहरा, उम्र 27 वर्ष, निवासी थनट, धरमगढ़, जिला कालाहांडी (ओडिशा)
दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 8 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी —
थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश जांगड़े यादव, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, आरक्षक रिजवान कुरैशी, दिनेश यादव, अभिमन्यु तांडी, पवन यादव, रवि सिन्हा और दिलीप ठाकुर।
गरियाबंद पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी हालत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
https://youtube.com/@khabarbharat3637?si=GdxRnFNNGwwRqzer