- बालोद, गुरामी जंगल में महिला की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार।
- प्रेमी ने गला दबाकर बेहोश किया और पत्थर से कुचला।
- आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरामी जंगल में 24 जनवरी को मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच के दौरान सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। आरोपी ने पहले जंगल में उसका गला दबाकर बेहोश किया, इसके बाद पत्थर से कुचलकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। (CG Murder Case)
दरअसल, बालोद के डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ने 24 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे जंगल की ओर लड़की के लिए गया. जहां उसे तेज बदबू आने लगी और वह नजदीक जाकर देखा तो किसी इंसान के पैर की उंगलियां नजर आई. गांव के लोगों ने थाने पहुंचकर जानकारी दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस के बड़े अफसर, साइबर सेल, डाॅग स्क्वाड और फाॅरेंसिक टीम मौजूद रही. पत्थर को हटाकर देखा गया तो एक महिला की सड़ी गली लाश मिली.
16 जनवरी को एक महिला के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उसी महिला के भाई को मौके पर बुलाया गया. महिला के हाथ में बने टैटू और उसके पहनावे को देखा तब शव की पहचान हो गई, वह उसकी बहन कमला राजपूत थी. पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर लाश को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुमशुदगी रिपोर्ट के दौरान पुलिस को परिजनों ने महिला के मोबाईल नंबर दिया था. जब महिला गायब हुई थी उसी दिन घर से निकलने से पहले हुए कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने तरौद निवासी नेमीचंद को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछने पर नेमीचंद ने हत्या करना कबूल किया.(CG Murder Case)
CG Murder Case: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत – आरोपी ने पहले पी शराब और महिला को पत्थर से कुचला

जंगल में लव स्टोरी का खौफनाक अंत
आरोपी नेमीचंद साहू ने पुलिस को बताया कि उसके और कमला के बीच प्रेम संबंध थे. 16 जनवरी के दिन मृतिका कमला और नेमीचंद ने मिले. कमला उस दिन दोपहर 2 बजे अपने घर से निकली. दोनों नेमीचंद की बाईक से होकर गुरामी के जंगल में पहुंचे. दोनों अक्सर इसी जंगल में मुलाकात करने के लिए जाया करते थे. जंगल पहुंचे तो उसने पहले शराब पी. इस दौरान नेमीचंद ने कमला से शादी करने और उसके घर चलने का प्रस्ताव रखा. लेकिन कमला ने शादी करके उसके घर जाने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और एक समय ऐसा आया कि नेमीचंद ने कमला का गला घोट दिया. महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गई फिर नेमीचंद ने जमीन पर घांसीटते हुए जंगल के नीचले हिस्से में ले गया. तब तक कमला की सांसे चल रही थी. तो नेमीचंद ने कमला के शरीर को जमीन पर बने गड्ढे में रखकर एक बड़े भारी पत्थर से सिर को कुचल दिया ताकि महिला की पहचान ना हो सके. साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने कमला के शरीर को पत्थरों से ढक दिया.
Also read – LIVE: बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउंड में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी
घटना को अंजाम देने के बाद कमला के फोन पर लगातार उनके परिजनों का फोन आ रहा था…तब नेमीचंद उसका मोबाईल लेकर अपने घर चले गया और रातभर सो गया. फिर सुबह काम के लिए ट्रेन से दुर्ग रवाना हो गया. दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जब कमला के परिजनों का कॉल आया तो नेमीचंद ने मोबाइल को पटककर तोड़ दिया और रेल्वे ट्रैक पर ही फेक दिया. पुलिस ने नेमीचंद के निशानदेही पर कमला की टूटी चुड़ियां, हत्या को अंजाम देने वाले पत्थर, शराब की शीशी, कमला का मोबाइल बरामद कर किया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.(CG Murder Case)
Also read – Mexico Soccer Field Firing: फुटबॉल मैदान पर बंदूकधारियों का हमला, 11 की मौत, 12 घायल



