• रायपुर में 29 जनवरी से 3 दिवसीय रोजगार मेला
• 15,000 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती का मौका
• एडमिट कार्ड से प्रवेश, पहली बार नई व्यवस्था
CG Job Fair: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। राजधानी रायपुर में 29 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से 15 हजार से अधिक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जिससे हजारों युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिलेगा। (CG Job Fair)

Also read – कोरबा में नगर सेना जवानों का हंगामा, साथी की आत्महत्या कोशिश के बाद जिला सेनानी के खिलाफ मोर्चा
इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार रोजगार मेले में प्रवेश एडमिट कार्ड के जरिए दिया जाएगा। यह व्यवस्था प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर लागू की जा रही है, ताकि प्रक्रिया व्यवस्थित और पारदर्शी रहे। रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह मेला एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
अब तक रोजगार मेलों में अव्यवस्था और भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार पूरा आयोजन डिजिटल, व्यवस्थित और पारदर्शी होगा। केवल वही अभ्यर्थी मेले में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। (CG Job Fair)
Also read – CG Murder Case: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत – आरोपी ने पहले पी शराब और महिला को पत्थर से कुचला
एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री
रोजगार विभाग के अनुसार, सभी पंजीकृत आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी जब ई-रोजगार पोर्टल या एप पर अपनी योग्यता और पसंदीदा कंपनी का चयन करेंगे, तो उन्हें यह जानकारी मिल जाएगी कि इंटरव्यू किस दिन, किस समय और किस कक्ष में होगा। इससे युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा और चयन प्रक्रिया तेज होगी।

CG Job Fair: रायपुर में 3 दिन का मेगा रोजगार मेला, 15,000 पदों पर सीधी भर्ती; पहली बार एडमिट कार्ड से एंट्री
56 हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीकरण
इस रोजगार महाकुंभ को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 20 जनवरी तक कुल 56,608 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो बिलासपुर सबसे आगे रहा, जहां से 5,211 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद दुर्ग जिले से 4,142 और राजधानी रायपुर से 4,092 युवाओं ने रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। (CG Job Fair)
Also read – America Winter Storm: अमेरिका में कोल्ड अटैक का कहर, बर्फीले तूफान से 30 की मौत; भयावह हैं हालात



