गरियाबंद। जिले के पांडुका मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अचानक दो दतैल हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल हाईवे 130 पर दोनों हाथी सीधे सड़क पर निकल आए और लंबे समय तक मार्ग पर डटे रहे। हाथियों की मौजूदगी के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
दतैल हाथी से NH-130 पर लगा लंबा जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों हाथी बेहद आक्रोशित दिखाई दे रहे थे और लगातार मुख्य मार्ग पर इधर-उधर घूमते रहे। लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि इन परिस्थितियों में किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोग और वाहन चालक सड़क किनारे सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए हैं। वहीं, कई वाहन चालक रास्ते बदलकर वैकल्पिक मार्ग से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/share/16yV7bizAo/
वन विभाग और पुलिस को सूचना दे दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हाथियों से दूर रहें और अनावश्यक भीड़ न लगाएँ।