कोरबा: जिले में एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और उसके नए साथी को ब्लेड से मारा है। 19 जुलाई की शाम टीपी नगर स्थित नया बस स्टैंड पर दोनों बस से उतरे ही थे कि आरोपी मनोज सारथी (23 साल) ने दोनों पर हमला कर दिया।
ED रिमांड पर बेटे से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, परिवार संग की चैतन्य से मुलाकात
मामला कापू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है दोनों को एक साथ देखकर वह बौखला गया था और बिना किसी बात के मारने लगा। गटना में सूरज नगेसिया (22 साल) लहूलुहान हो गया वहीं बीच-बचाव में 21 साल की युवती की उंगली कट गई।
हाईटेक हुए चोर! घरों के ऊपर ड्रोन उड़ा चोरी की तैयारी, गांव वाले दे रहे पहरेदारी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, युवती कापू थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह पहले मनोज की गर्लफ्रेंड थी।पुलिस ने मनोज सारथी को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।