गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगांव के कटेलपारा में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत से एक युवक का शव बरामद होते देखा। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गंगाधर ध्रुव निवासी जरगांव के रूप में हुई है। घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जरगांव बाजार लौटते वक्त हुआ था लापता
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गंगाधर ध्रुव पिछले बुधवार शाम को गांव के बाजार से लौटने के बाद अचानक लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंततः परिवार ने घटना के पांच दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
खेत से बरामद हुआ शव
आज सुबह ग्रामीणों ने कटेलपारा के खेत में गंगाधर ध्रुव का शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
थाना प्रभारी का बयान
छुरा थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान सामने नहीं आए हैं। प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि मौत दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
गांव में दहशत का माहौल
गांव के लोगों का कहना है कि गंगाधर ध्रुव सीधा-सादा और मेहनतकश व्यक्ति था। अचानक उसकी मौत और खेत में शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी और दहशत का माहौल है। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, वहीं परिजन शोकाकुल हैं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है, ताकि उसके अंतिम समय की गतिविधियों का पता चल सके।
https://www.facebook.com/share/17NE8Z1imc/