गरियाबंद। जिले के पाण्डुका-रजनकटा मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात करीब 9 बजे ग्राम कपालफोड़ी निवासी धनीराम साहू (55 वर्ष) एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए, जब उनकी बाइक खड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल धनीराम को फिलहाल रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पाण्डुका-रजनकटा मार्ग पर तीन दिन पहले भी हुई थी मौतें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह वही जगह है जहां तीन दिन पहले रक्षाबंधन के दिन पाण्डुका-रजनकटा पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई थी। उस हादसे में उनकी दो साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका इलाज अभी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है और उसकी हालत भी चिंताजनक है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ी थी और ड्राइवर ट्रक से डीजल निकाल रहा था। अंधेरा होने के कारण धनीराम ट्रक को समय पर देख नहीं पाए और तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धनीराम के सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून सड़क पर बहने लगा।
https://youtube.com/@khabarbharat3637?si=t8xS-hrQQTsOpik5
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम अपनी टीम — प्र. आ. इंदल ठाकुर, आरक्षक भानु रात्रे, सैनिक रेखराम साहू — के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने घायल को तत्काल थाना पेट्रोलिंग वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल रेफर करवा दिया।
लोगों में आक्रोश
लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों को बिना चेतावनी संकेत के खड़ा कर दिया जाता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।