CG breaking: गरियाबंद जिले के मैनपुर के आगे नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। आज दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया।
भाई-बहन गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर
हादसे में शामिल एक बाइक पर सवार भाई-बहन को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत नाजुक देखते हुए दोनों को रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया है।
दो युवक भी घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज फिलहाल जिला अस्पताल गरियाबंद में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।




