CG : एडिशनल एसपी बनाए गए STF टीम के प्रभारी, घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की तलाशी के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है. घुसपैठियों की तलाश करने के लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में एसटीएफ का गठन कर एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है.

Aaj Ka Rashifal 21 May 2025: आज बुध कृतिका नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, जानें कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

समाचार में छपी इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट के मुताबिक एसटीएफ की सबसे बड़ी टीम राजनांदगाव जिले के लिए बनाई गई है. यहां एएसपी राहुल देव शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. शर्मा के साथ टीम में चार डीएसपी और 16 स्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को रखा गया है. बता दें कि राजनांदगांव जिले से बांग्लादेशी घुसपैठ के कई मामले उजागर हो चुके हैं.

CG news: उड़ीसा प्रान्त के अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इसी तरह से रायपुर में एएसपी ममता देवांगन, दुर्ग में सत्यप्रकाश तिवारी, कवर्धा में पुष्पेंद्र सिंह बघेल जैसे अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है. यही नहीं नक्सल प्रभावित जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश करने बड़ी टीम का गठन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *