रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घोटाला राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक में धांधली और भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, जिस पर लगातार जांच एजेंसियों की नजर बनी हुई है।
CG : कर्मचारियों की केवायसी अपडेट न होने से सैलरी रुकने का खतरा, 30 सितंबर तक समय
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज रायपुर स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान CBI ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की है, ताकि आरोपियों से पूछताछ कर मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा सकें। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई जारी है।
CBI सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में परीक्षा से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग और बिचौलिए शामिल हैं, जिन पर अभ्यर्थियों के चयन में पैसे लेकर गड़बड़ी करने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इससे पहले भी इस घोटाले में कई जगह छापेमारी कर अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए हैं।
इस पूरे घोटाले को लेकर राज्यभर में राजनीतिक हलचल भी तेज है। विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि उसके संरक्षण में यह घोटाला हुआ है, जबकि सरकार ने जांच की निष्पक्षता का भरोसा दिलाया है।
CBI की ताजा कार्रवाई से मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले और आगामी पूछताछ पर टिकी हैं।