Byju’s फाउंडर का बड़ा फैसला: Glass Trust पर ठोकेंगे $2.5 अरब का मुकदमा, भारी नुकसान का दावा
वित्तीय संकट में फंसी भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी Byju’s founder एक बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने Glass Trust और कुछ अन्य पक्षों के खिलाफ $2.5 अरब (लगभग ₹20,800 करोड़) का मुकदमा दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई कंपनी को हुए कारोबारी और साख के नुकसान के कारण की जा रही है।
भारत और विदेशों में होगी कानूनी लड़ाई
Byju’s founder के वकील जे माइकल मैकनट, जो अंतरराष्ट्रीय विवाद समाधान मामलों के विशेषज्ञ हैं, ने बताया कि कंपनी भारत और विदेशों दोनों जगहों पर Glass Trust और उसके सहयोगियों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी। उनके अनुसार, Glass Trust, Alpha और अन्य वकीलों का व्यवहार “निंदनीय और गलत” रहा है।
Glass Trust की अपील के बाद शुरू हुई दिवाला प्रक्रिया
इस समय Byju’s founder की पेरेंट कंपनी Think & Learn Pvt. Ltd., अमेरिका स्थित कर्जदाता एजेंट Glass Trust की एक अपील के चलते दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है। Glass Trust का Byju’s पर $1.2 अरब (लगभग ₹10,000 करोड़) का बकाया है।
Glass Trust की विश्वसनीयता पर सवाल
Byju’s founder के को-फाउंडर और पूर्व प्रमोटर रिजू रवींद्रन ने हाल ही में NCLT में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने Glass Trust पर ‘धोखे से खुद को वित्तीय लेनदार के रूप में पेश करने’ का आरोप लगाया। उनका दावा है कि Glass Trust ने गलत तरीके से COC (Committee of Creditors) में अपनी स्थिति बनाई है।
कुल दावा 2.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है
वकील मैकनट के अनुसार, Byju’s के founder द्वारा दर्ज किए जाने वाले सभी मुकदमों में कम से कम $2.5 अरब की आर्थिक क्षतिपूर्ति की मांग की जाएगी। यह कदम Byju’s के बचाव और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए लिया जा रहा है।
read also:सोशल मीडिया पर ऑटो-ट्रांसलेशन यूज करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो बात का बन सकता है ‘बतंगड़’