भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन आम निवेशक SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में SIP में 29,361 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो अगस्त में 28,265 करोड़ रुपये था। इसी दौरान, इक्विटी म्यूचुअल फंड में 30,421 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया।
Rama Ekadashi: एकादशी व्रत में करें ये कार्य, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी
SIP में लंबी अवधि और कंपाउंडिंग के जरिए अच्छा रिटर्न मिलता है। यदि आप हर महीने 10,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं, तो अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 15 साल में आपका फंड इस प्रकार तैयार हो सकता है:
12% वार्षिक रिटर्न पर: लगभग 47.59 लाख रुपये
15% वार्षिक रिटर्न पर: लगभग 61.63 लाख रुपये
विशेषज्ञों के अनुसार, SIP में लगातार और लंबी अवधि तक निवेश करना जरूरी है, जिससे कंपाउंडिंग का अधिकतम फायदा उठाया जा सके। यह लंबी अवधि में मोटा रिटर्न बनाने का एक शानदार तरीका माना जाता है।
हालांकि, SIP में निवेश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे कि रिटर्न की अस्थिरता, फंड चयन और निवेश की अवधि।