मुर्दा घर में रिश्वतखोरी, बीएमओ और मेडिकल ऑफिसर सस्पेंड किए गए

बतौली : ग्राम सिलसिला में डूबने से दो बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई। धौरपुर BMO डॉ. राघवेंद्र चौबे को निलंबित कर दिया गया है। रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर अमन जायसवाल भी हटाये गए। स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की।

CG – जिले के 334 जनजाति बाहुल्य गांवों में 15 से 30 जून तक लगेगी शिविर

उल्लेखनीय है कि, ग्राम सिलसिला घोड़ा झरिया गांव में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद उनके शवों को पीएम के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉक्टर्स ने पीएम करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। इतना नहीं शव घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिलने पर भी सवाल उठा था।

CM विष्णुदेव साय अचानक पहुंचे अछोटी, निर्माणाधीन महतारी सदन का लिया जायजा

दरअसल, लुंड्रा विधानसभा के अंतर्गत रघुनाथपुर के ग्राम सिलसिला घोड़ा झरिया निवासी 5 वर्षीय जुगनू आ. शिवा गिरी और 4 वर्षीय सूरज गिरी आ. विनोद गिरी चचेरे भाई है। दोनों बच्चे 18 मई की दोपहर परिजन और गांव के लोगों के साथ गांव में मौजूद डबरी में नहाने गए हुए थे। इस दौरान दोनों बच्चे अचानक ही डबरी में उतर गए और किसी की उनपर नजर नहीं पड़ी। जब परिजन ने बच्चों को खोजना शुरू किया तो डबरी के बाहर उन्हें बच्चों के कपड़े मिले जिसके बाद ग्रामीणों ने डबरी में खोजबीन के बाद उन्हें बाहर निकाला। परिजनों ने बच्चों को रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद परिजन सदमे में थे और इस बीच अस्पताल प्रबंधन की अमानवीयता सामने आई है। आरोप है कि बच्चों का पीएम करने के नाम पर चिकित्सक ने 10-10 हजार रुपये की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *