गरियाबंद। मैनपुर-गरियाबंद NH-130C पर सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नवागढ़ के सामने स्थित मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार ओड़िशा से गरियाबंद की ओर सीधे पेड़ से जा टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार ओड़िशा से गरियाबंद की ओर जा रही थी। रास्ते में मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर किया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
https://www.facebook.com/share/1EWwLRppz5/
गौरतलब है कि गरियाबंद- मैनपुर नेशनल हाइवे पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात्रिकालीन निगरानी और स्पीड कंट्रोल की सख्त ज़रूरत है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।