Breaking news: गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 42 किमी दक्षिण दिशा में स्थित थाना मैनपुर अंतर्गत दर्रीपारा क्षेत्र के ग्राम सेम्हरा के पहाड़ी इलाके में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह कार्यवाही जिला पुलिस गरियाबंद की ई-30 आपरेशन टीम द्वारा विशेष नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत की गई।
गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे नक्सली
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सीतानदी-नगरी एरिया कमेटी के 06 से 08 माओवादी सेम्हरा के पहाड़ों में मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद ई-30 टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई। दोपहर के समय जब पुलिस दल सेम्हरा पहाड़ के पास पहुंचा, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर जान से मारने और हथियार लूटने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी जारी रही। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली अपना सामान छोड़कर घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में सर्चिंग की गई, जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग की भारी मात्रा में सामग्री बरामद कर नष्ट की गई।
गरियाबंद पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि हाल ही में 07 नवंबर 2025 को उंदती एरिया कमेटी के सुनील, अरीना, लुझझे, नंदनी, मल्लेश, विद्या और कांति ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की है।

पुलिस ने नक्सलियों से कहा है कि वे भी आत्मसमर्पण कर शांति का मार्ग अपनाएं। आत्मसमर्पण हेतु संपर्क करें — नक्सल सेल गरियाबंद : 94792-27805



