गरियाबंद। शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन ने छुरा विकासखंड के चार संकुल समन्वयकों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।
गरियाबंद जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चार संकुल समन्वयक पद से कार्यमुक्त
यह कार्रवाई एक शैक्षिक सोशल मीडिया समूह में शासन और प्रशासन के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणियाँ किए जाने पर की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला मिशन समन्वयक शिवेश शुक्ला ने त्वरित जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित चारों संकुल समन्वयकों सहित ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराते हुए पद से मुक्त कर दिया गया।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb6t9n959PwLlBySPK0M
घटना की रिपोर्ट कलेक्टर बीएस उइके, जिला गरियाबंद के संज्ञान में आने पर, उन्होंने सभी शासकीय कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर उइके ने यह भी निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी समय-सीमा का पालन करते हुए अनुशासनपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस चेतावनी ने जिले के शिक्षा तंत्र में स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी सरकारी सेवा आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। कार्यमुक्त किए गए संकुल समन्वयकों के स्थान पर अब नए, सक्रिय और जिम्मेदार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला मिशन समन्वयक शुक्ला ने सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे दो दिनों के भीतर योग्य एवं ऊर्जावान शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रस्ताव समन्वयक पद हेतु प्रस्तुत करें।


