
छुरा। गरियाबंद जिला के इंडियन रेडक्रास संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में ब्लड जरूरतमंद मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए, महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके महोदया के समक्ष अपने सुझाव आवेदन प्रस्तुत किया हमारे गरियाबंद जिला में हमारे प्रयास से लगातार रक्तदान जागरूकता अभियान दिव्यांगों की सहयोग और जरूरतमंदों लोगों की मदद किया जा रहा है। इस पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके महोदया ने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है इस पर कहा कि युवाओं को इस तरह की मुहिम से जुड़ने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाने की संकल्पना ही रक्तदान है। रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में हेल्पलाइन किसी प्रकार की दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को अब खून के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हेल्पलाइन नंबर डायल करने पर एंबुलेंस की तरह अब खून की व्यवस्था होगी। इस सुविधा के शुरू होने से खून के अभाव में मरीज की मौत होने की नौबत नहीं आएगी। हादसे की स्थिति में समय पर खून नहीं मिलने के कारण कई बार मरीज की मौत हो जाती। इसे देखते हुए जिला की रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है। ताकि मरीज की जान बचाई जा सके हेल्पलाइन नंबर सुविधा के माध्यम से कॉल करने पर मरीज के पास खून पहुंच जाएगा।