पटना से 175 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकरा गया है। इस घटना के बाद विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। बुधवार को जब ये हादसा हुआ तब विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई गई और विमान को वापस लौटकर पटना ले जाया गया है। इस कारण देश में एक और विमान हादसे होते-होते टल गया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Nagpanchami 2025 : 28 या 29 जुलाई किस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, जानिए यहां पर सही तिथि
क्या है पूरा मामला?
सामने आई जानकारी की मुताबिक, पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान ((उड़ान संख्या IGO5009)) में बुधवार की सुबह उड़ान भरने के तुरंत बाद ही तकनीकी खराबी की समस्या सामने आई। इसके बाद विमान को वापस पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पक्षी टकराने के कारण विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।
आज बीजेपी मेयर शामिल होंगे मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में फिर होगा समापन
एयरपोर्ट अधिकारियों ने क्या बताया?
पटना हवाई अड्डे की ओर से इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि “पटना से दिल्ली जाने वाले विमान के टेकऑफ करने के तुरंत बाद भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर विमान के पक्षी टकराने की सूचना सामने आई। जांच के दौरान रनवे पर टुकड़ों में एक मृत पक्षी मिला। एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को भी इसकी सूचना दी गई। एप्रोच कंट्रोल यूनिट से संदेश मिला कि एक इंजन में कंपन के कारण विमान को पटना वापस आने का अनुरोध किया गया था। स्थानीय स्टैंड-बाय घोषित किया गया और विमान भारतीय समयानुसार सुबह 9:03 बजे रनवे 7 पर सुरक्षित रूप से उतर गया।”
यात्रियों की कैसी है हालत?
एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान में सवार सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उड़ान का निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।