Bird Hit Plane: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई-437 बर्ड हिट का शिकार हो गई। तकनीकी स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में सवार सभी 216 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, यदि समय रहते सही फैसला नहीं लिया जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। (Bird Hit Plane)

Also read – मनरेगा बचाओ, मजदूर बचाओः गरियाबंद में गूंजा कांग्रेस का नारा
पक्षी टकराया और टूट गई जहाज की नोज
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट जब आसमान में थी, उसी दौरान एक पक्षी टकरा गया. पक्षी के टकराने से फ्लाइट के आगे वाले हिस्से यानी नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तत्काल वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और एहतियातन विमान को नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया. विमान ने शाम 7:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की.
Also read – Iran Protest Updates: ईरान में जनआक्रोश का विस्फोट…सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 538 की मौत, हालात बेकाबू
तकनीकी जांच में सामने आई क्षति
लैंडिंग के बाद की गई प्रारंभिक जांच में नोज सेक्शन में डेंट और हल्की दरार पाई गई. इसके बाद इंडिगो विमान को एयरपोर्ट के बे नंबर-03 पर खड़ा कर दिया गया. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पायलट ने आगे की उड़ान संचालित करने से इनकार कर दिया, जिससे गोरखपुर-बेंगलुरु की यह फ्लाइट रद्द कर दी गई. (Bird Hit Plane)
Also read – PSLV-C62 Mission Launch: ISRO ने 16 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए, अब दुश्मन की हर हरकत पर रहेगी पैनी नजर
Bird Hit Plane: वाराणसी में बड़ा हादसा टला… पक्षी से टकराकर विमान की नाक टूटी, पायलट की सूझबूझ से 216 यात्रियों की बची जान
अलर्ट पर रहा एयरपोर्ट
रात करीब 8:40 बजे सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने के लिए वाराणसी शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गई. वहीं, विमान के डायवर्जन की सूचना मिलने पर यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचे और प्रशासन से संपर्क किया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की तकनीकी टीम विमान में आई क्षति की विस्तृत जांच कर रही है. मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान को लेकर फैसला लिया जाएगा. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है. (Bird Hit Plane)



