Bilaspur incident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर से पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया। कमरे में पत्नी बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली, जबकि पति पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे हत्या के बाद सुसाइड का मामला माना है।
T20 World Cup 2026 Schedule : भारत-पाक की भिड़ंत कब, लाइव स्ट्रीमिंग और पूरा शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक, चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या की और बाद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटनास्थल पर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से कई बातें लिखी हुई थीं, जिनमें एक युवक राजेश विश्वास का नाम था और उससे पत्नी की बातचीत व मुलाकात का जिक्र किया गया था।
दीवार पर लिखे शब्दों में लिखा था—
“राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं… अपनी मां के मोबाइल में बात करते पकड़ी गई… पति के नहीं रहने पर बात करती थी… ऊर्जा पार्क में भी पकड़ी गई… बच्चे I Love You…”
पुलिस के अनुसार मृतिका शिवानी उर्फ नेहा तांबे ने करीब 10 साल पहले राज तांबे से लव मैरिज की थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। चरित्र संदेह को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी तनाव में यह трагिक घटना हुई।
फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है और दीवार पर लिखे गए संदेश, मोबाइल कॉल डिटेल और पारिवारिक विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। तीनों बच्चों की देखभाल और आगे की कार्रवाई के लिए परिजन से पूछताछ की जा रही है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाकर परिवार व पड़ोसियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।



