बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात की जिम्मेदारी खुद ली है और पर्चे जारी कर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।
Jammu And Kashmir Encounter : मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद, इलाके में घेराबंदी
मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई
मिली जानकारी के अनुसार, पूनम सत्यम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे। नक्सलियों ने उन पर पुलिस को सूचना देने यानी मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसी शक के आधार पर उन्हें पकड़कर मौत के घाट उतार दिया गया।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों द्वारा की गई इस हत्या से ग्रामीणों में भय फैल गया है। कई लोग अब गांव छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने लगे हैं।
सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
राजनीतिक गलियारों में आक्रोश
भाजपा नेताओं ने इस नक्सली वारदात की कड़ निंदा की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नक्सली विचारधारा अब भी निर्दोष लोगों की जान ले रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।