जुलाई 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जुलाई में महिंद्रा की कुल बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल जुलाई में ये 66,444 यूनिट थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने घरेलू बाजार में 49,871 SUVs बेचीं, जो पिछले साल जुलाई में बेची गईं 41,623 SUV की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 6678 यूनिट हो गई। कंपनी ने जुलाई 2024 में 4,575 वाहन बेचे थे।
पीएम-किसान योजना: 9.70 करोड़ किसानों को मिली बड़ी सौगात, 20वीं किस्त में ट्रांसफर हुए ₹20,843 करोड़
मारुति सुजुकी, टोयोटा की बिक्री में भी उछाल
जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1,80,526 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,75,041 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों के सेगमेंट में बिक्री जुलाई 2024 में 9960 यूनिट की तुलना में घटकर 6822 यूनिट रह गई। बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 58,682 यूनिट से बढ़कर 65,667 यूनिट हो गई। फॉर्चूनर और इनोवा जैसी लोकप्रिय गाड़ियां बेचने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 32,575 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 31,656 गाड़ियां बेची थीं।
टाटा मोटर्स की बिक्री में दर्ज की गई गिरावट
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी अन्य प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में जुलाई में गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री जुलाई 2025 में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर 69,131 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2024 में ये 71,996 थी। कंपनी ने कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत घटकर 39,521 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल जुलाई में ये 44,725 यूनिट थी। पिछले महीने कंपनी की कुल पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,175 यूनिट रही, जो जुलाई, 2024 में 44,954 यूनिट थी।
पीएम मोदी से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कई अहम विषयों पर हुई बातचीत
हुंडई की बिक्री भी घटी
हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 60,073 यूनिट रही। कोरियाई कंपनी ने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने कुल 64,563 गाड़ियां बेची थीं। जबकि, हुंडई की सब्सिडरी कंपनी किआ इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। किआ की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 22,135 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई, 2024 में 20,507 गाड़ियां बेची थीं।