भारत में जून महीने के दौरान ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री में लगभग 5% की सालाना वृद्धि देखी गई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इस दौरान सभी वाहन श्रेणियों की बिक्री में सकारात्मक रुझान दर्ज किया गया। जून 2025 में कुल 20,03,873 वाहन रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 19,11,354 थी।
बासी मुंह पानी पीने से क्या होता है, जानें मिलते हैं कौन से फायदे और कितने गिलास पीना चाहिए?
कारों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बिक्री में मामूली लेकिन स्थिर 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बार जून में 2,97,722 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल 2,90,593 थीं। हालांकि, भारी बारिश और मार्केट में नकदी की कमी के कारण डीलरशिप्स पर फुटफॉल और खरीदारी में कुछ रुकावटें रहीं। वहीं, कुछ कंपनियों द्वारा बिक्री टारगेट पूरा करने के लिए ऑटो-डेबिट के जरिए फोर्स्ड बिलिंग लागू करने से डीलरों के पास औसतन 55 दिन की इन्वेंट्री खड़ी हो गई है।
सरकार की एडवाइजरी, रट लें पासवर्ड से जुड़ी ये 5 बातें, नहीं रहेगी अकाउंट हैक होने की टेंशन
दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
टू-व्हीलर सेगमेंट में 5% की बढ़त देखने को मिली। जून में कुल 14,46,387 यूनिट्स बिकीं। त्योहारी सीजन और शादियों की डिमांड ने इस ग्रोथ को बढ़ावा दिया। हालांकि, फाइनेंस की चुनौतियां और कुछ मॉडल्स की सीमित उपलब्धता के चलते बिक्री की गति को थोड़ी धीमी रही।
7% बढ़ी कमर्शियल वाहनों की बिक्री
कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 7% की बढ़ोतरी के साथ कुल 73,367 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। महीने की शुरुआत में डिलीवरी तेज रहीं लेकिन बाद में मानसूनी असर और कम होती नकदी ने कस्टमर इंटरेस्ट को प्रभावित किया। नए टैक्स नियम और कमर्शियल वाहनों में एसी के अनिवार्य होने से ओनरशिप कॉस्ट में भी इजाफा हुआ है, जिससे कुछ हद तक मांग प्रभावित हुई।
जमकर बिके ट्रैक्टर
थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी जून के दौरान 7% की बढ़त दर्ज की गई और कुल 1,00,625 यूनिट्स बिकीं। वहीं, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन में 9% की ग्रोथ के साथ आंकड़ा 77,214 यूनिट्स पर पहुंच गया।
तीमाही बिक्री के आंकड़े
अप्रैल से जून की पहली तिमाही में कुल बिक्री 5% बढ़कर 65,42,586 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 62,39,877 थी। इसी दौरान पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 3% बढ़कर 9,71,477 यूनिट्स रही जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट में 5% की वृद्धि के साथ 47,99,948 यूनिट्स बिके। कमर्शियल व्हीकल्स और थ्री-व्हीलर में क्रमशः 1% और 12% की ग्रोथ दर्ज की गई। ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन भी 6% बढ़कर 2,10,174 यूनिट्स तक पहुंच गया।
FADA का बयान
निकट भविष्य के बिजनेस आउटलुक को लेकर FADA ने कहा है कि जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना ग्रामीण मांग को बढ़ावा दे सकती है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा लॉजिस्टिक को प्रभावित कर सकती है।