लेखक: Khabar bharat 36
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से नक्सलवादी आत्मसमर्पण पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 लागू की है। इस नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले सक्रिय ईनामी नक्सलियों और उनके परिवारजनों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सरकारी सेवा में नियुक्ति का प्रावधान यदि किसी आत्मसमर्पित नक्सली ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को विशेष सहयोग दिया है और इसके कारण उसकी जान व संपत्ति को खतरा उत्पन्न हुआ है, तो ऐसे प्रकरणों में उसे पुलिस विभाग के आरक्षक या समकक्ष पद पर नियुक्त किया जा सकेगा।…
बालोद। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास के लिए सबसे बड़ी धुरी है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी समाज की उन्नति की परिकल्पना बिल्कुल भी नही की जा सकती। साहू आज विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर के कोलिहामार में गोण्डवाना समाज एवं साहू समाज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माँ कर्मा महोत्सव एवं गोण्डवाना वार्षिक महाधिवेशन तथा नवनिर्मित सामाजिक भवनों के लोकार्पण समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू कार्यक्रम में मुख्य…
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार के अंतर्गत गांव चलो घर चलो की शुरुआत भगवान बजरंग बली के आशीर्वाद से आरम्भ किये सर्व प्रथम बिश्रामपुर के हनुमान मंदिर में भगवान बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये इसके बाद ग्राम बिहारपुर पहुंचकर आम लोगो से भेंट की तथा उनकी समस्याओं को जाना तथा अपने सरकार की कई कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी दिए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत महेशपुर व हीराडबरी मे पहुंचकर लोगो से भेंट मुलाक़ात कर उनके समस्याओं को जाना दोपहर का भोजन कृषक हरीलाल सिंह जी के यंहा किये। जनसंपर्क के अगले चरण से पहले…
रायपुर न्यूज। आदिम जाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने कहा कि राज्य में जनजातीय कल्याण की योजनाओं को तेजी के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि बारिश के पहले सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। बोरा ने कहा कि आगामी मानसून सीजन में राज्य में संचालित 3357 आश्रम छात्रावासों, 15 प्रयास विद्यालयों एवं 75 एकलव्य विद्यलायों में 10 लाख पौधे लगाये जाएंगे। इसकी भी कार्य योजना पहले से तैयार कर ली जाए। प्रमुख सचिव श्री बोरा नवा रायपुर स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विभागीय बैठक सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में वीडियो…
गरियाबंद। थाना पांडुका में सूचना मिला कि चरित्र शंका पति ने पत्नी की हत्या कर विजयनगर रावत डेरा सरगी जंगल में एक महिला की लाश मिला है सूचना मिलते ही थाना पांडुका प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम अपने टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुआ। घटना स्थल पहुंच कर शव का पहचान कारक पंचनामा कार्यवाही कराया गया। शव का पहचान मृतिका ओमिका ध्रुव (नगर सैनिक ) निवासी मुरमुरा थाना पांडुका के रूप में हुआ। मृतिका ओमिका ध्रुव की मां से पूछताछ के दौरान बताया गया कि ओमिका ध्रुव वर्ष 2014 में गांव के ही सोहन राम साहू के साथ अंतर…
छत्तीसगढ़ के जिले गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों का व्यवस्थित रूप से संकलन एवं एन्ट्री कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजे। जिससे कि संबंधित विभाग उन आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से कर सके। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के एन्ट्री एवं निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, अन्यथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का एन्ट्री किया जा रहा है। उसके मॉनिटरिंग के…
CG khabar गरियाबंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 20 वर्ष पूर्ण होने पर 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राज्य स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिलासपुर के स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों एनएचएम संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमृत राव भोंसले, प्रांताध्यक्ष डॉ. अमित मिरी,डॉ रविशंकर दीक्षित, कौशलेश तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम मोहन दुबे और प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरन दास ने बताया कि सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री अमर अग्रवाल सहित विधायकों व…
राजनांदगांव। ग्रीष्म ऋतु में नगर निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिये नगर निगम प्रयासरत है। जहॉ एक ओर जल विभाग की टीम व्यर्थ बहने वाले नल बंद करने एवं पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर नल काटने पानी बचाने की कार्यवाही कर रही है। वही सार्वजनिक नलो में टोटी लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में लगे सार्वजनिक नल जिसका उपयोग हो रहा है वहा के नलो में टोटी लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है इस ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर…
सूरजपुर। शहर भाजपा के द्वारा सेवा पखवाड़ा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत जल निकयों के संरक्षण हेतु नगर के भैयाथान रोड स्थित दुलही तालाब के आसपास सफाई अभियान चलाकर जल संरक्षण का सन्देश दिया गया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल सूरजपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश व जिला के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत नगर के भैयाथान रोड स्थित दुलही तालाब मे जल संरक्षण करने जन मानस में जागरूकता लाने के लिए सन्देश देते हुए सफाई अभियान कार्यक्रम कर कहा कि अभी गर्मी का मौसम प्रारम्भ होने वाला…
CG breaking रायगढ़। जिले के धान-चावल व्यापार से जुड़े रायगढ़ के एक व्यापारी और उनके बेटे के साथ जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में जो कुछ हुआ, उसने इलाके की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लैलूंगा के झगरपुर निवासी व्यापारी मुकेश कुमार अग्रवाल और उनके पुत्र यश अग्रवाल को केवल इस कारण निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने बिना पेमेंट के माल वापस ले जाना चाहा। पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं: मुकेश अग्रवाल अपने दोनों पिकअप वाहनों में धान-चावल भरकर पत्थलगांव के कमला राइस मिल पहुंचे थे। जब राइस मिल के संचालक परशु राम अग्रवाल और…
CG top news बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज उत्खनन एवं अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 4 हाईवा एवं एक ट्रेक्टर जब्त किया गया। इनमें से दो हाईवा एवं ट्रेक्टर को पचपेड़ी थाना के सुपुर्द किया गया। दो हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग गए, जिसे कोटवार की अभिरक्षा में सौंपा गया है। जोन्ध्रा ग्राम से होकर अवैध परिवहन किया जाता है। नदी तक पहुंचने के रास्ते को अवरोध उत्पन्न कर बंद कराया गया। तखतपुर तहसील के ग्राम पकरिया में अवैध ईंट…
Chhattisgarh news: जिला नारायणपुर के कुतुल एरिया कमेटी के अन्तर्गत परलकोट Los में सक्रिय थे आत्मसमर्पित माओवादी सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप माओवादी आत्मसमर्पित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर स्वच्छंद रूप से चाह रहें है सामान्य जीवन जीना नियद नेल्लानार योजना के वृहत प्रचार-प्रसार एवं विकास कार्य के साथ सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय लोगों के दिलों में जगाया गया विश्वास है। वर्ष 2025 में जिला नारायणपुर में अब तक कुल 92 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदाय किया गया एवं उन्हें नए नक्सल उन्मुलन नीति के तहत्…
CG news रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज मंत्रालय महानदी भवन में खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा, अन्वेषण कार्यों, तकनीकी नवाचारों और राजस्व उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और देश की प्रगति में राज्य की अग्रणी भूमिका की बात कही। उन्होंने देश में वर्ष 2024-2025 में कोयला उत्पादन में 1 बिलियन टन का लक्ष्य हासिल करने पर खुशी जाहिर की और इसे पाने में छत्तीसगढ़ के योगदान को…
नवा रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर के सीबीडी स्थित कमर्शियल टॉवर (ब्लॉक-सी) के सातवें तल पर स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज को 33,000 वर्गफुट का पूरी तरह सुसज्जित ऑफिस स्पेस आबंटित किया। यह आधुनिक ऑफिस स्पेस 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य नवा रायपुर को भारत का अगला प्रमुख आईटी हब बनाना है। आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को मिलेगा सशक्त मंच: 87% कर्मचारी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों से संस्था में वर्तमान में 303 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 279 छत्तीसगढ़ से ही हैं। नवा रायपुर और…
CG news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी पास उद्यान विभाग उदयपुर जाने वाले रास्ते के समीप गड्ढे में सूखे पत्तियों से ढका हुआ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उदयपुर के अल्कापूरी निवासी जीर्जोधन उरांव 56 वर्ष 8 अप्रैल को घर से सुबह 10 बजे अंबिकापुर न्यायालय (कोर्ट) जमीन का नकल निकलवाने के लिए निकला था जो घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उदयपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसका पता तलाश किया जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचानक परिजनों…
छत्तीसगढ़ गरियाबंद। शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. रामकिशोर तलवारे को “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज गौरव विकास समिति, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा समाज हित में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. तलवारे ने शिक्षा, लेखन एवं सामाजिक समरसता के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए समाज में जागरूकता और एकता को बढ़ावा दिया है। उन्हें यह सम्मान उनकी सेवाभावना, शैक्षणिक नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया है। डॉ. तलवारे वर्तमान में गरियाबंद स्थित अग्रणी महाविद्यालय शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर…
छत्तीसगढ़ सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार नवीन कानूनों का प्रशिक्षण पुलिस के अधिकारी व जवानों को दिया जा रहा है। शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नवीन कानूनों की बारीकियों से पुलिस अधिकारी व जवानों को अवगत कराते हुए कहा कि किसी घटना की एफआईआर दर्ज करते समय सतर्कता बहुत जरूरी है, घटना के अनुरूप सम्पूर्ण धाराओं को समाहित करते हुए रिपोर्ट दर्ज करें और पूर्ण सजगता के साथ साक्ष्य संकलित कर चालान माननीय न्यायालय पेश करें।…
छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने चेक बाउंस से जुड़े मामलों में एक बेहद अहम और दूरगामी असर वाला फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 138 के तहत मुकदमा सिर्फ इसलिए खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि चेक रिटर्न मेमो में बैंक की मुहर या हस्ताक्षर नहीं है। यह फैसला न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास की एकल पीठ ने ACQA संख्या 425/2024 और 194/2024 पर सुनवाई करते हुए दिया, जिसे तुलसी स्टील ट्रेडर्स ने पूर्वा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ दायर किया था। मामले में, आरोपी मित्रभान साहू को निचली अदालत ने बरी कर…
Chhattisgarh राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत स्थायी समिति के गठन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर सीएल मारण्कडेय ने जिला पंचायत के स्थायी समितियों का गठन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी। जिला पंचायत के सदस्यों स्थायी समिति के निर्वाचन में भाग लेकर सभापतियों एवं सदस्यों का सर्वसम्मति से दस स्थायी समिति का गठन किया गया। जिसमें सामान्य प्रशासन समिति के सभापति श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जिला पंचायत एवं 9 सदस्य है। शिक्षा स्थायी समिति के सभापति श्रीमती किरण अमर साहू एवं 3 सदस्य है। कृषि स्थायी समिति…
दर्दनाक हादसा: गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के मुड़ागांव के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित कुल पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एक की जांघ में गंभीर चोट है, जबकि अन्य को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो लोग करलीमुड़ा (देवभोग ) के निवासी…
CG news मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: के तहत गुरुवार को सरगुजा संभाग के तहत गुरुवार को सरगुजा संभाग के लगभग 800 दर्शनार्थी उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ हेतु भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रवाना हुए। महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने फीता काटकर एवं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दर्शनार्थियों को रवाना किया इसमें अम्बिकापुर जिले के 206 दर्शनार्थी शामिल हैं। इस दौरान नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, अनिल सिंह मेजर,…
Raipur News: रायपुर मानव जीवन के समग्र विकास और तनाव प्रबंधन में आध्यात्मिक दृष्टिकोण की उपयोगिता आज भी सहायक सिद्ध होती है। कठिन परिस्थितियों में व्यक्ति अध्यात्म का सहारा लेते हुए मानसिक शांति प्राप्त करता है। यह विचार कल भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) की छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय शाखा, रायपुर द्वारा प्रशासनिक अकादमी, निमोरा में आयोजित श्रीमद् भगवद् गीता के माध्यम से जीवन प्रबंधन विषय पर व्याख्यान में व्यक्त किया। मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन की एक वैज्ञानिक और व्यावहारिक…
CG news: बालोद जिला के दल्ली राजहरा के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह घने जंगलों में जाकर मिट्टी के पात्र में पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं यह कार्य अपने दिनचर्या में सम्मिलित किए हैं । यह कार्य पश पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था प्रतिदिन करते हैं । छत्तीसगढ़ के इस जिले से ग्रीन कमांडो वीरेन सिंह ने सभी को इस भीषण गर्मी में जंगल में जाकर सभी को जल की व्यवस्था करने का आग्रह कर रहे हैं इस कार्य से सभी लोग प्रभावित भी हो रहे हैं बढ़ते गर्मी के कारण सूखते नदी, नाला, पीने…
ग्राम सभा की कार्यवाही का वीडियो ग्राम सभा निर्णय मोबाईल एप में किया जायेगा अपलोड, ग्रामसभा में विभिन्न विषयों पर की जाएगी चर्चा गरियाबंद। राज्य शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 6 में ग्राम सभा का प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इसके लिए निर्धारित तिथियां निर्धारित की गई है। इनमें जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त प्रतिवर्ष माह जून एवं नवम्बर में प्रत्येक ग्राम…
8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन CG रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ 08 अप्रैल से हो गया है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में आज दूसरे दिन भी जबरदस्त उत्साह देखने…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर ने अपने जीवन से सत्य, अहिंसा, करुणा और अपरिग्रह जैसे महान मूल्यों का जो संदेश दिया, वह आज के सामाजिक और नैतिक जीवन के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। श्री साय ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा को सर्वोच्च धर्म बताया और दया तथा प्रेम को जीवन का आधार बनाया। उन्होंने समरसता, सह-अस्तित्व और शांति का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं…
Breaking CG रायपुर। दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल उड़न दस्ता अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही 4 ट्रेक्टर आज रात्रि 07: 00 बजे जप्त किया गया जप्त कर तिल्दा डिपो और खरोरा डिपो लाया गया। दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल ने कहा कि अवैध लकड़ी परिवहन जो कर रहे सब पर लगान कसा जा रहा है और यह कार्यवाही लगातार किया जाएगा।
नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता पर दिए निर्देश रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये कानून न केवल न्याय प्रणाली में सुधार लाने वाले हैं, बल्कि अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास उत्पन्न करने में सहायक होंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन कानूनों की…
अभनपुर। रायपुर जिले के अभनपुर मरार पटेल समाज के चुनाव के पश्चात कल 8 अप्रैल को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था । सर्वप्रथम माता शाकंभरी जी के मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों को मंचासीन कर उनका स्वागत किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका जितेंद्र बंजारे विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानी पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , श्रीमती मेनका संजय पटेल जनपद सदस्य अभनपुर , टी आर पटेल पूर्व प्रदेश संरक्षक, एन के पटेल पूर्व प्रदेश सलाहकार ,कपिल देव पटेल अध्यक्ष जामगांव राज देवेंद्र पटेल अध्यक्ष बारना राज , किशन पटेल पूर्व…
गरियाबंद। राज्य शासन की पहल पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय गरियाबंद द्वारा आम जनता के हित में जनवरी – 2025 से एक नई सेवा की शुरुआत की गई थी। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में संचालित स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेली मानस के नाम से शुरू की गई यह टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंट और नेटवर्किंग अक्रॉस स्टेट्स देश भर में मानसिक स्वास्थ्य सुधार संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए चौबीस घंटे, सातों दिन टेलीफोनिक परामर्श सेवा है। टेली…
CG news जांजगीर-चांपा। राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा जिले में बैठक में दिए निर्देश के परिपालन में राज्यपाल के सचिव एवं सहकारिता विभाग सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने जिले में कोसा, रेशम और हथकरघा उद्योग को नई दिशा देने एवं सहकारी समितियों को अधिक व्यवसायिक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित उप पंजीयक सहकारी संस्था उमेश गुप्ता, रेशम एवं हथकरघा विभाग के अधिकारी और संबंधित समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में रेशम उत्पादन, बुनकरों की आर्थिक स्थिति, विपणन व्यवस्था,…
Chhattisgarh latest news। जिला बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवक बहन की शादी का कार्ड बांटने राजपुर थाना क्षेत्र में आए थे। जो कार्ड बांटकर मंगलवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे स्थित साइन बोर्ड से टकराते हुए रोड़ किनारे बेतरकीप तरीके से खड़े बिना नम्बर वाले हाइवा में घुस गई। हाइवा करकल्ली निवासी अशोक सोनी की बताई जा रही हैं। मामलें में कुसमी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।…
छत्तीसगढ़ के रायपुर वन मंडल उड़नदस्ता प्रभारी दीपक तिवारी का चार्ज लेते रायपुर जिले में 2 आरामिल सील,लकड़ी तस्करी में अफरातफरी का माहोल। आप को बता दे की गत दिवस उड़नदस्ता वनमंडल की टीम प्रभारी दीपक तिवारी अपने पद का चार्ज लिए है जिसके बाद से लकड़ी तस्करीरो की धड़कने तेज हो गई है। दीपक तिवारी लगातार जिले मे सक्रिय है और लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है।वनमण्डला अधिकारी रायपुर और ज्वाइन डीएफओ के नेतृत्व में आज 8 अप्रैल 2025 को शर्मा आरामील पचपेड़ी नाका रायपुर में छापा मारा गया। इस दौरान लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर नहीं होने के कारण…
गरियाबंद न्यूज। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के दो प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये कुल 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम तहसील के ग्राम श्यामनगर निवासी 28 वर्षीय नेहरूराम निषाद की सर्पदंष से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम परिजन डेरहीन निषाद को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गरियाबंद तहसील के ग्राम बरबाहरा निवासी 34 वर्षीय बिरसिंग कमार की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण…
गरियाबंद न्यूज। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में 48 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में राजिम के हेमलाल ने लगानी भूमि पर सड़क निर्माण होने के कारण मुआवजा दिलाने, ग्राम भिलाई की लुकेष्वरी निषाद ने गरीबी रेखा प्रमाण पत्र प्रदाय करने, ग्राम पंचायत सढ़ौली के समस्त ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री नल-जल योजना अंतर्गत समुचित व्यवस्था करने एवं पुराने तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत उन्नयन करने,…
गरियाबंद। केदार कश्यप वनमंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छ.ग. शासन, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, सहायक संचालक तौरेंगा उ.सी. टा.रि. गरियाबंद जगदीश प्रसाद दरों एवं गोपाल सिंह कश्यप सहायक संचालक उदंती, एण्टी पोचिंग टीम नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र तौरेंगा (बफर) को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर वनक्षेत्र परिसर गाजीमुड़ा, कक्ष क्रमांक 1192 में किये गये अवैध शिकार वन्यप्राणी कोटरी के मास एवं अपराध में प्रयोग किये गये जाल, फंदा एवं अन्य सामाग्रियों को वन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अपराधियों के घरों में सर्च वारंट जारी करते हुए जप्त किया गया।…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नव नियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री दुहन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को श्री दुहन ने एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत राज्य के खनन प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दर्रीपारा में रविवार को श्री मनहरण मानस परिवार के तत्वाधान में श्रीराम जन्मोत्सव महारानी दुर्गावती चौंक में बड़े धूमधाम मनाया गया। दोपहर 3 बजे बेड – बाजा के साथ श्रीराम की प्रतिमा पुरे गांव में कलश यात्रा निकली गई | इस अवसर पर श्री मनहरण मानस परिवार द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत गरियाबंद सदस्य संजय नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पंचराम ध्रुव, पूर्व जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम, अध्यक्षता ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच राजकुमार सोरी, विशेष अतिथि ग्राम पंचायत दर्रीपारा उपसरपंच योगेश्वरी कमलेश बघेल एवं समस्त…
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस लौटते समय नवडीहा और खरा के बीच जंगल में एक कार ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 8 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जाकारी के अनुसार, बाइक पर सवार एक पिता अपनी 8 साल की बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वे…
गरियाबंद। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार -2025 मनाया जायेगा। यह शासन की पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेगा। यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक अहम मंच बनेगा, जिससे विकास कार्यों में गति और योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकेगा। इस तिहार के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करेंगे और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। यह आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। इस आयोजन की…
राजस्व पखवाड़ा में अपनी लंबित समस्याओं का कराये निराकरण – कलेक्टर अग्रवाल गरियाबंद। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान भूमि संबंधी विवाद, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, ऋण पुस्तिका जारी करने, भू- अधिकार पत्र, जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र, रकबा संशोधन, नक्शा बटवारा सहित अन्य राजस्व मामलों का समाधान किया जा रहा है। राजस्व पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीमें गांवों…
विधायक रोहित साहू और भगवताचार्य युवराज पांडेय हुए शामिल गरियाबंद। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार को धर्म और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में निकली भव्य और विशाल शोभा यात्रा ने नगरवासियों के हृदयों में आस्था की नई ज्योति जला दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, भागवताचार्य युवराज पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने सभी नगरवासियों को श्रीरामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके ही साथ शोभा…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जशपुर जिला प्रशासन और बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 07 एवं 08 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में निःशुल्क रक्त एवं कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैंसर डिटेक्शन वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सीएम कैंप कार्यालय बगिया से मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से जशपुर जिले में कैंसर सम्भावित मरीजों का जाँच एवं उपचार 7 एवं…
मामला ग्राम तेजपुर पोड़ी थाना सूरजपुर निवासी वर्षा पति विजय कुमार ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि अपने पति विजय कुमार को नशा मुक्ति केन्द्र सूरजपुर में भर्ती की थी, अस्पताल से सूचना मिला कि विजय कुमार का तबियत खराब है अस्पताल आ जाओ जहां पहुंचने पर जानकारी मिली की पति की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया। मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने मर्ग जांच के…
गरियाबंद। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे अवैध गांजा की बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा को मुखबिर से सूचना मिला कि 02 मोटर सायकल काला रंग की टी वि ए एस रायडर कंपनी से 04 व्यक्ति देवभोग तरफ से एनएच 130 C से मैनपुर आ रहे है। जो अपने बैगों मे अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा रखे हुए है। सूचना पर थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ मुखबिर…
गरियाबंद। रविवार को चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन गरियाबंद में आयोजित ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू ने पूरे श्रद्धा भाव से शामिल हुए। विसर्जन यात्रा में विधायक ने सभी ग्राम देवी देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति, साधना और समर्पण का पर्व है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने मां दुर्गा से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ जिला…
गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130C पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार माहुलकोट के पास पेड़ से टकरा गई। रायपुर से देवभोग की ओर जा रही यह कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी। इस कार हादसे में गरियाबंद जिले की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि एक अधेड़ पुरुष और एक बच्चा मामूली चोटों के साथ बच निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंसे रह…
जिले के ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 9007 में हेल्फर का काम करता है, बैकुण्ठपुर से ट्रक में सीमेंट फैंसिंग पोल लोड करके चालक एवं अन्य हेल्फर के साथ पोल पहुंचाने अम्बिकापुर जा रहे थे कि शाम 4.00 बजे बाई पास एचएच-43 मेन रोड सूरजपुर के पास अचानक वाहन का ब्रेक डाउन होने पर वहीं वाहन खड़ा कर खाना बनाकर रात में खाकर सभी सो गए, रात्रि में ड्राईवर उठाकर बोला कि कोई डीजल टंकी का ताला तोड़ रहा है जाकर देखने पर 2 व्यक्ति…
गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से आज 06 अप्रैल 2025 को “Sunday On Cycle” अभियान का सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज नारे के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन गरियाबंद मे दिनांक 06 अप्रैल 2025 के सुबह 07ः00 बजे गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य पुलिस जवानों ने साइकिलिंग के फायदे एवं सड़क में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि…
गरियाबंद। जिले के गरियाबंद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तांवरबाहरा की श्रीमती अनुसुईया निर्मलकर ने अपनी मवेशियों के उचित पालन-पोषण के लिए मवेशी आश्रय निर्माण कार्य की मांग की थी। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत में प्रेषित किया गया। तत्पश्चात् तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार किया गया, तकनीकी स्वीकृति पश्चात् उक्त कार्य की स्वीकृति के लिए जिला कार्यालय में उनके आवेदन को प्रेषित किया गया। आवेदन स्वीकृति पश्चात 75 हजार रूपये की लागत से मवेशी आश्रय निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। श्रीमती अनुसुईया ने बताया कि उन्होंने अपने निजी भूमि पर मवेशी आश्रय…

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com

मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..