Author: Khabar bharat 36
छुरा।जनपद पंचायत छुरा के एडिशनल सीईओ आर.के.ध्रुव. ने एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरा के दौरान ग्राम पंचायत टोनहीडबरी के आश्रित ग्राम नरतोरा में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्रीय जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर व सीईओ के द्वारा आंगनबाड़ी में भारत देश का राष्ट्र ध्वज व हिन्दी वर्णमाला का चार्ट भेंट किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत बिजली में धूमधाम से मनाई गई शाकम्भरी जयंती फिंगेश्वर/मरार पटेल समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी की पावन जयंती ग्राम पंचायत बिजली के माण्डव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी धाम में तहसील राजिम में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शोभायात्र के एवं शाकम्भरी माता के हवन पूजन के साथ किया गया। फिगेंश्वर तहसील के मरार समाज ने एकता का परिचय देते हुए पूर्ण सहयोग के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल थे एवं अध्यक्षता कृषलाल पटेल ने की विशेष अतिथि के शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल एवं अनुराग पटेल,…
छत्तीसगढ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिनी बैठक 20 जनवरी को अंबिकापुर में प्रारम्भ हुई । इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिये गये निर्णयों के अनुरूप यहां प्रदेश के लिये रणनीति बनेगी। बैठक के प्रथम सत्र में सुबह प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह व महामंत्री संगठन पवन साय की उपस्थिति में प्रदेश कार्यसमिति प्रारंभ हुई। बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष…
बागबाहरा।समाज सेवी मनोज पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर सर्व समाज विशाल रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह ग्राम पंचायत खल्लारी भीमखोज में किया गया सर्वप्रथम खल्लारी माता का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी अध्यक्षता सरपंच महोदया उमेश्वरी ध्रुव विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप सतपथी एम बी एस श्रीमती सीमा देवांगन, संतोष यादव जी,गोपीराम चक्रधारी, मनीष अग्रवाल जी,दिनेश पांडे जी,श्री रूप लाल पटेल जी थे। गरियाबंद व रायपुर जिले से रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया साथ ही खलारी स्कूल के पढ़ रहे विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया…
छुरा।एन .पी. पी एस छुरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ दिन शुक्रवार को हुआ।अतिथियों और विद्यालय परिवार के द्वारा माँ सरस्वती के छायाप्रति में दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि में श्री गैंदलाल ध्रुव (सेवानिवृत्त शिक्षक ,एवं पालक समिति अध्यक्ष )श्री के.आर सिन्हा ,सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शाला संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश पत्रकार श्री कुलेश्वर सिन्हा,शाला संचालक श्री ललित कुमार साहू,स्कूल प्राचार्य श्री संतोष कुमार निषाद,श्रीकृष्णेश कुमार यादव,पुखराज ठाकुर,पालक समिति के उपाध्यक्ष श्री मति मनीषा सारड़ा,श्रीमती हेमा अग्रवाल,श्रीमती खुशबूरानी,श्री मति ज्योति त्रिपाठी रहे जिन्होंने मशाल और सिटी बजाकर प्रथम खेल जलेबी रेस,म्यूज़िकल चेयर रेस,कब्बडी,लगड़ी…
राजकीय गमछा पहनाकर किया गया खिलाड़ियों का स्वागत- अभिनंदन रायपुर शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची । भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी…
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाजार-नवागांव (ग्राम पंचायत बडगांव-चारभाठा) में नल पाईपलाइन खुदाई के दौरान मुगल काल के 65 चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं। पुरावशेष विशेषज्ञों के अनुसार मुगलकालीन यह सिक्के लगभग 1700-1800 ई. के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा खुदाई के दौरान मिश्रित धातु के 3 बाघनखनुमा अंगुठियां और मिश्रित धातु के 2 कड़े भी मिले हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में नल जल योजना के तहत ग्राम बाजार नवागांव में पाइपलाइन बिछाते समय 65 रजत (चांदी) के सिक्के सहित अन्य पुरावशेष एक मटके से प्राप्त हुए हैं। डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी…
गरियाबंद कम्पोजिट रीजनल सेंटर फार स्किल डवलपमेंट रिहेबिलिटेशन एंड इम्पायरमेंट ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी केंद्र राजनांदगाँव के द्वारा 18 जनवरी 2023 को दिव्यांग बालक बालिकाओ को 14 व्हील चेयर, 52 हियरिंग एड्स एवम 11 ब्रेल कीट वितरण जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस चैहान, जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम कुमार चंद्राकर, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी.पी ठाकुर के मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में 2 लाख 5 हजार 460 रूपये की उपकरण कीट वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री चैहान ने विद्यार्थियों को कीट के महत्व के बारे में जानकारी दी।…
गरियाबंद जिले के अमलीपदर व देवभोग अंचल अंतर्गत उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की शिकायत रहती थी। जिसके कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। ग्रीष्मकाल में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती थी। जिसके निराकरण हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के लगातार मांग व प्रयास से नवनिर्मित 132/33 केव्ही उपकेन्द्र इंदागांव के निर्माण पश्चात् 11 जनवरी 2023 को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता से मिली जानकारी अनुसार 132/33 केव्ही इंदागांव विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना हेतु 68 किमी. 33 केव्ही लाईन का विस्तार कार्य एवं 233 नग टॉवर लगाये…
कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में 18 एवं 19 जनवरी 2023 को प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम मरदाकला, खम्हारीपारा, भरवामुड़ा एवं धवलपुर के 40 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुये। केन्द्र के प्रमुख डाॅ. मनीष चैरसिया ने प्राकृतिक खेती पर चर्चा करते हुये प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. शालू एन अब्राहम ने प्राकृतिक खेती करने के तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारी किसानों को दी। केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. ईशु साहू के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र मे स्थित प्राकृतिक खेती इकाई में जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र का प्रत्यक्ष रूप…
छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के स्कूल ऑफ इन्फाॅरमेशन टेक्नाॅलाजी विभाग के द्वारा वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सिस्टम डेवेलोपमेंट लाइफ साइकल पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताए कि वेब साइट यूजर फ्रेंडली, इन्फरमेटिव, एवं क्रियेटिव होना चाहिए। कस्टमर रिक्वायरमेंट का एनालिसिस करके टेक्नालाॅजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हूए बताया कि कैसे वेब साइट को और अच्छा और अत्यधिक उनयोगी बनाया जा सकता है। विभागाध्यक्ष ने…
विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन नवा रायपुर ग्राम राखी के मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय से 38 टीमें शामिल हो रही हैं। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक श्री कमल वर्मा एवं सहसंयोजक श्री रामसागर कौशले ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना…
पटेल मरार समाज भवन का किया लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां मंदिर हसौद में शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने माता शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर सभी को शकाम्भरी महोत्सव की शुभकामना दीं। उन्होंने मंदिर हसौद में करीब 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित मरार पटेल समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन नगर पंचायत मंदिर हसौद द्वारा निर्मित किया गया है। डॉ. डहरिया ने इस अवसर मरार समाज भवन में प्रसाधन इत्यादि के तीन लाख रुपए और प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि…
गरियाबंद आपसी विवाद के चलते चाकू से हत्या करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को ग्राम कुर्रूभाठा के कुकरी नाला के पास घर से किया गया गिरफ्तार पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने खुद के हाथ को भी पहुंचाया चोट, पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल गरियाबंद में कराया भर्ती ASP, SDOP और TI ने बारिकी से घटना स्थल का किया निरीक्षण । घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू किया गया बरामद मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम कुर्रूभाठा का है जहां दो दोस्त आपसी विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को…
गरियाबंद। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड के द्वारा ग्राम पंचायत मरौदा के आश्रित ग्राम बम्हनी में युवाओं के प्रेणास्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संस्था सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीकाराम नागेश द्वारा बताया गया कि आज के दिन युवाओं को अपने समाज देश को विकसित करने का सोंचने का एक सुअवसर प्रदान करता है,युवाओं में आदम्य,साहस,धैर्य,श्रम,विवेक होता है, यही समय युवा अनुसरण कर समाज राष्ट हित मे अपना मूल्य निर्वाह करना चाहिए,और अन्य विषयों में चर्चा किया गया जो समाज और देश हित के लिए उपयोगी सिद्ध हो।इस मौके…
Gariaband — छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. व ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 3अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया,परंतु 2 माह से भी अधिक समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है।इससे जिले भर के सभी शिक्षक संवर्ग को आर्थिक क्षति हो रही है, साथ ही भविष्य में ई. संवर्ग को पदोन्नति वरिष्ठता में कनिष्ठ हो जाएंगे। पदांकन के सम्बंध में जिला शिक्षाअधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी समय समय पर ली गई परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा, समुचित…
छुरा।दुल्ला धान खरीदी केन्द्र में निरीक्षण के लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री दीपक चंद्राकर ने निरीक्षण किया गया और श्री चन्द्राकर ने कहा कि किसानों को कोई प्रकार के परेशानी ना हो जिसमें प्रमुख रुप से किसान मणिक साहू,होमन ठाकुर,बल्लू रात्रे,दुकालू ध्रुव,मोहनू सेन,और मंडी समिति के अध्यक्ष विमल ठाकुर,समिति के कर्मचारी धनी राम ठाकुर,संतोष विप्र और क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
छुरा नगर में गायत्री महिला मंडल एवं गायत्री परिवार के तत्वाधान में चल रहे 9 दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जी का आगमन कथा स्थल पर हुआ। सर्वप्रथम सांसद द्वारा व्यासपीठ की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात व्यास मंच से सांसद का स्वागत अभिनंदन पंडित तिलक दुबे महाराज जी द्वारा किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति की ओर से अशोक मिश्रा द्वारा उन्हें श्रीफल एवं मंत्र चादर देकर तिलक लगाकर अभिनंदन किया। सांसद के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती तोकेश्वरी मांझी का स्वागत सम्मान गायत्री महिला मंडल अध्यक्ष कमला सारस्वत द्वारा…
दिशा की बैठक में की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा Gariaband/ केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद श्री साहू ने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा और लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये। बैठक के प्रारंभ में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई सांसद श्री साहू ने विगत बैठक के निर्देशों के अनुरूप अधिकारियों द्वारा किये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। बैठक…
केंद्रीय संसदीय समिति की प्रदेश मुख्यसचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक Chhattisgarh : केंद्रीय संसदीय समिति ने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। संसदीय समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में प्रयास विद्यालय द्वारा इन वर्गों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। बैठक में संसदीय दल के सदस्यों में डॉ. नीरज डांगी, श्री जगन्नाथ सरकार, डॉ. वी. शिवादासन,…
मुख्यमंत्री शामिल हुए कलंगपुर में आयोजि प्रांतीय कलार महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि माता बहादुर कलारिन पर कलार समाज ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ को गर्व है। उनकी अदम्य वीरता पर हम सबको नाज है उनके नाम पर वीरता के क्षेत्र पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलार (सिन्हा) समाज मेहनतकश समाज है। छत्तीसगढ़ के विकास में इस समाज का गौरवपूर्ण भागीदारी है। बघेल आज बालोद जिले के कलंगपुर में कलार समाज के प्रांतीय महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने…
गरियाबंद विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तावरबाहरा ग्राम पंचायत तावरबाहरा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड द्वारा विगत दो वर्षों से संपादित गतिविधि जैसे – मृदा परीक्षण जांच,तालाब जीर्णोद्धार, पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन का विस्तार,गांव में विशेष दिवस समारोह ,स्कूल वॉश शौचालय दुरुस्तीकरण ,युवा खेल विकास,मिश्रित मिलेट की खेती,श्री विधि से धान की खेती,वाड़ी प्रचार ( आम बगीचा),गांव में बीज बैंक,उच्च मूल्य वाली सब्जी की खेती,लाख खेती पर प्रशिक्षण,लाख खेती का प्रचार,सेमियाला प्रचार,प्याज की खेती,उत्पादन व्यवसाय पर एफपीओ प्रशिक्षण,एफपीओ वैधानिक लाइसेंस,जैव उत्पादों पर,एफआईजी ,प्रशिक्षण,रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर विकास,मत्स्य पालन,मुर्गी पालन,पोषण वाटिका,बोरी बगीचा,पशुधन विकास,मिलेट टिफिन…
गरियाबंद जिला के छुरा ब्लाक के साहू समाज परिक्षेत्र मड़ेली के पकतियां ग्राम में भक्त माता राजिम जयंती समारोह बड़े धुम -धाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल साहू जी (सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र) अध्यक्षता -श्री महेंद्र कुमार साहू (अध्यक्ष, साहू समाज परिक्षेत्र मड़ेली एवं उपसरपंच, ग्राम पंचायत पकतियां) विशेष अतिथि -श्री नारायण साहू जी (अध्यक्ष, जिला साहू समाज गरियाबंद) श्री राजेश साहू जी (पूर्व अध्यक्ष, तहसील साहू समाज -छुरा , एवं जिला अध्यक्ष भाजपा मण्डल गरियाबंद) विशिष्ट अतिथि -श्रीअवध राम साहू जी (अध्यक्ष, तहसील साहू समाज छुरा) श्रीमती लक्ष्मी साहू जी (जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश साहू…
छुरा।ग्राम चुरकीदादर में युवा क्लब के तत्वावधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केशरी नोहर ध्रुव,अध्यक्षता चरणसिंह जगत सरपंच चुरकीदादर,विशेष अतिथि मांझी जी सरपंच केदूपारा उड़ीसा, उपसरपंच चरण सिंह मरकाम, ग्राम पटेल बलदेव मरकाम,नंदकुमार नेताम मंचासीन थे।श्रीमती केशरी ध्रुव ने कहा कि कोई भी खेल खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए।और सबसे खुशी की बात यह है कि क्रिकेट पहले शहरों में खेला जाता था जो आज हर गांव में खेला जा रहा है।विजेता खट्टी उपविजेता तोर्रा उड़ीसा रहे।विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि…
दर्रीपारा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिलेट के तहत कोदो,कुटकी,रागी (माडिया)के उपयोग व उत्पादन हेतु शनिवार शासकीय हाई स्कूल आमदी (द) में कृषि विभाग के अधिकारी श्री सतीश कुमार सोम व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति आमदी के अध्यक्ष श्री आत्मा राम ध्रुव सदस्य श्री मुकेश कुमार नेताम जी सरपंच श्रीमती छतरानी देवी घ्रुव की उपस्थिति में छात्र _छात्राओं को जानकारी प्रदान किया गया।मिलेट की कृषि कम खर्च व कम मेहनत से किया जा सकता है तथा यह स्वास्थ्यवर्धक पेय व भोज्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया…
छुरा।पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सुश्री निशा सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मैं आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम दुल्ला मैं छुरा थाना द्वारा किया गया यातायात सड़क सुरक्षा सुरक्षा के नियमों की जानकारी दिया गया एवं अपील भी किया गया दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर वाहन ना चलाएं,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें,घर में छोटे बच्चों को वाहन ना दें,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग…
गरियाबंद जिले के ग्राम तर्रा (कोपरा) जूनियर एवं सिनियर कब्बड्डी प्रतियोगिता रखा गया है। अत्यंत हर्ष के साथ आपको आमंत्रित किया जाता है कि हमारे ग्राम तर्रा में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया है। समस्त ग्रामवासी एवं खेल प्रेमियों के सहयोग से दिनांक 27 जनवरी 2023, दिन शुक्रवार एवं जूनियर 29 जनवरी 2023, दिन रविवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है ॥ सिनियर:- 27/01/2023, शाम 4 बजे से शुरू (स्थान – गाँधी चौक तर्रा ) जुनियर :- 29/01/2023 सुबह 9 बजे से शाम…
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर खल्लारी में रक्तदान शिविर बागबाहरा। महासमुंद जिले के खल्लारी मंदिर मंगल भवन में छत्तीसगढ़ शाकंम्भरी सेवा संस्थान के तत्वधान में विशाल सर्व समाज रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन दिन बुधवार 18 जनवरी को रखा गया है। ब्लड जरूरतमंदों की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए महासमुंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल द्वारा लगातार रक्तदान शिविर व रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रक्तदाता अपना दिया हुआ रक्त 6 माह के अंदर अपने परिवार वालों जरूरत पड़ने पर ब्लड दिला कर मदद कर सकते हैं ग्राम पंचायत सरपंच व समाजसेवी ने युवाओं एवं…
साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रूपए और दुबेलिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के फतेहसिंह खेल मैदान खैरागढ़ में जिला साहू संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित सभी को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रूपए तथा दुबेलिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।…
शाकम्भरी महोत्सव / नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां मंदिर हसौद में शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने माता शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर सभी को शकाम्भरी महोत्सव की शुभकामना दीं। उन्होंने मंदिर हसौद में करीब 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित मरार पटेल समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन नगर पंचायत मंदिर हसौद द्वारा निर्मित किया गया है। डॉ. डहरिया ने इस अवसर मरार समाज भवन में प्रसाधन इत्यादि के तीन लाख रुपए और प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल-मरार समाज कृषि उद्यानिकी…
छुरा। छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक व समाजसेवी मनोज पटेल व रेखराम ध्रुव ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द (देवगांव) स्कूली छात्र-छात्राओं को तिल के लड्डू व पतंग दान कर मकर संक्रांति की बधाई दिए। समाजसेवियों ने मकर संक्रांति की महत्व को बताएं कि मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है। इस दिन यथासंभव किसी गरीब व्यक्ति को अन्न दान तिल व गुड़ का दान करना चाहिए। तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्य पदार्थ भी दान करना शुभ…
मुड़ागाँव (कोरासी) विशेष पिछड़ी कमार, आदिवासी के लोग आज भी अपने अधिकार से वंचित है। जो निवास ग्राम मुड़ागांव के ग्रामीण जो विगत वर्षों से वन भूमि कक्ष क्रमांक 162 पर 13 दिसंबर 2005 की पूर्व तीन पीढ़ीयो से निवास काबीज है। जिसका वन अधिकार पट्टा अभी तक नहीं मिला है। श्रीमती धान बाई कमार, श्याम बाई कमार, बुधुराम कमार, धनसाय कमार, शेर सिंह कमार, रामाशंकर दीवान, समारू यादव, बुधराम यादव,ताम्रध्वज यादव, फनेश यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि हम बहुत दिनों से प्रयास कर रहे हैं, परंतु हमारी ओर शासन-प्रशासन की ध्यान आकर्षित नहीं हो रही है। विशेष पिछड़ी…
Gariaband : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल के आदेशानुसार संकुल केंद्र लोहरसी में मेघा संकुल कोपरा ,तरीघाट,लोहरसी के शिक्षकों का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण 9 से 12 जनवरी आयोजित किया गया ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों में गणितीय एवं भाषायी कौशल विकास के 6 से 8 वर्ष आयु समूह के बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं सख्यात्मकता ,मौखिक भाषा विकास, मेंटर एवं मेंटो, अंगना म शिक्षा, मुस्कान पुस्तकालय,चर्चा पत्र,टीएलएम का नियमित उपयोग सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा किया गया।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अलग अलग समूह में विभाजित कर गणित, भाषा पर…
गरियाबंद/ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के आवासों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि जारी की जा रही है। राज्य नोडल खातें से 11336 हितग्राही के खातें में 21.595 करोड़ रूपये की राशि विगत 03 माह के भीतर हस्तांरित कर दी गई है। राशि मिलने के बाद लंबित पडे़ आवासों में कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने आशियानों को पूर्ण होता देख रहें है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया…
पैरादान/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों से पैरादान करने की अपील का व्यापक असर हुआ है। प्रदेश भर में किसान पैरादान कर रहें है। पिछले दो माह में लगभग 13 लाख 89 हजार क्विंटल से अधिक पैरा गौठानों में संग्रहित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने पैरादान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा है कि किसान अपने खेतों में पैरा जलाने के बजाए गौठान में दान करें इससे प्रदूषण से राहत मिलेगी और पशुओं को चारा भी मिलेगा। इसके अलावा पैरा का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जा सकेगा।गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान विभिन्न…
गरियाबंद। ग्राम पंचायत पोटिया के आश्रित ग्राम छिंदौला के विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के निवासरत लोगों ने देवगुड़ी मंदिर नया निर्माण करने शासन प्रशासन से मांग किया गरियाबंद जिले के समाजसेवी मनोज पटेल ने देवगुड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए ग्रामीणों ने कहा हमारे देवगुडी देवी की नया मंदिर निर्माण करने की शासन प्रशासन तक संदेश पहुंचाने समाजसेवी को निवेदन किया साथ ही साथ गरियाबंद जिले के पत्रकार परमेश्वर यदु रसेला तेजराम ध्रुव कोरासी भी पहुंचकर देवी की पूजा अर्चना की भुंजिया सदस्य रामेश्वर भुंजिया समाजसेवी बीरबल सोनवानी रेखराम ध्रुव समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
राजिम : छ.ग. शासन की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना अंतर्गत शास. राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम का प्रथम वार्षिकोत्सव “अभ्युदय” दानदाता स्व. रामविशाल पांडेय जी के पुत्र लोकेश पांडे जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में राजीम नगर के लगभग सभी जाने-माने एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। नगर की प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा सोनकर, सभापति पुष्पा गोस्वामी, सोसायटी अध्यक्ष, विकास तिवारी, मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, वरिष्ठ नेता डी के ठाकुर, नीरज ठाकुर, एल्डरमैन गिरीश राजानी, वरिष्ठ नेता कालुराम ध्रुव, पद्ममा दुबे , मनीष दुबे, ताराचंद मेघवानी…
निर्माता युमेन्द्र कश्यप व निर्देशक शेषनाग चौहान के निर्देशन पर हिरवानी फ़िल्म प्रोडक्शन राजनांदगाँव के प्रोडक्शन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संगवारी का ऑडिशन राजनांदगांव जिला के सोमनी में दिनांक 11 जनवरी 2023 दिन बुधवार को बाज़ार चौंक स्थित घासीदास मंगल भवन में रखा गया जिसमें राजनांदगांव सहित दुर्ग, बालोद, रायपुर जिले के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लिया। ऑडिशन के शुभारंभ में अतिथि के रूप में पहुंचे साहू संगठन सचिव प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ टूमन साहू बालोद के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा कर ऑडिशन का शुभारंभ किया गया।ज्ञात हो कि निर्माता युमेन्द्र कश्यप व निर्देशक शेषनाग…
छुरा। नगर में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय द्वारा विवेकानंद जयंती मनाया गया नगर में रैली,स्वामी विवेकानंद झांकी,गीत,एवं जयकारे के साथ नगर भ्रमण किया गया साथ ही साथ विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला रंगोली, भाषण,किया गया सभी प्रतिभागियों को पेन,मेडल,एवं स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र देकर पुरस्कृत किया गया।हर वर्ष 12 जनवरी को करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है इस दिन को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है जब भी बात होती है तो अमेरिका के…
गरियाबंद विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीगाव के आश्रित ग्राम केशोडार में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड द्वारा विगत दो वर्षों से संपादित गतिविधियों जैसे भूमि समतलीकरण, खेत तालाब, स्पंगलर पाइप, मृदा परीक्षण जांच , वाडी (आम) बगीचा ,कृषि यंत्र सुलभ केंद्र , स्कूल में वाटर फिल्टर, मढ़िया खेती, श्रीविधि धान खेती,आंगनबाड़ी बाला पेंटिंग ,FPC,सहित अन्य गतिविधियों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए, आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के विषय विशेषज्ञ श्री दीप नारायण तिवारी जी ग्राम सयोजक दानी राम साहू, सरपंच श्री चमरू राम जी…
राजिम। नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी विद्यालय राजिम में युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स वेपन ट्रेनिंग में शामिल हुए। 27 सी जी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के मार्गदर्शन तथा नगर के एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों को वेपन ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय सहित सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय नवापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद, शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के 300 से अधिक छात्र सैनिक उपस्थित रहे।…
गरियाबंद – पदोन्नत प्राथमिक प्रधानपाठक की पदस्थापना में हो रही देरी के संबंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण आज जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से प्रधान पाठक पदोन्नति के बाद पदस्थापना में हो रहे विलंब के संबंध में मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग में बढ़ रहे निराशा और आक्रोश को जाहिर किया। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कल दिनांक – 13/01/2023 तक काउंसलिंग की तिथि जारी कर, गणतंत्रता दिवस के पहले तक पदस्थापना आदेश जारी करने का पूर्ण आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में…
राजिम- ग्राम सेमहरतरा” मोर संगवारी ग्रुप” के होनहार युवाओं के द्वरा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया, युवाओं ने विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चन कर पुष्पमाला अर्पित किया तथा ग्राम के शीतला तालाब में वृक्षारोपण कर के विवेकानंद जी के विचारों को स्मरण किया इस बीच मोर संगवारी ग्रुप के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू ने कहा कि भारत सरकार का भी लक्ष्य युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर है निष्क्रिय होकर बैठने की बजाय युवाओं को देश के विकास और प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ,मौके पर मौजूद संगवारी ग्रुप के…
गरियाबंद जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हाफ़िज खान के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित कर उनके तैल-चित्र पर पुष्पांजलि व फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।हफिज् खान- ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारतीय इतिहास के एक स्तंभ एवं सादगी के प्रतीक थे। शास्त्री जी स्वभाव से विनम्र, उच्च आत्मसम्मान और नैतिकता के साथ एक उच्च अनुशासित, सहनशील एवं महान व्यक्तित्व के धनी थे। देशहित में शास्त्री जी…
गरियाबंदः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज दिनांक 11/01/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गरियाबंद नगर के बस स्टैंड से हेलमेट रैली निकालकर यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, यह कार्यक्रम दिनांक 11 .01.2023 से 17.01 2023 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में जानकारी हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील किया गया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाए, शराब पीकर वाहन न चलाने व दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाने ,वाहन चलाते समय…
गरियाबंद – थाना देवभोग क्षेत्र में घटित गंभीर अपराध की घटना को देखते हुए गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के द्वारा देव थाना प्रभारी को उक्त मामले की जांच एवं आरोपी पतासाजी हेतु निर्देशित करने पर थाना देवभोग थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर। आरोपी का पतासाजी बाद आरोपीगण से पूछताछ करने पर बताया कि जयप्रकाश मरकाम उर्फ जैकी ग्राम मुनगापदर, बृजलाल मांझी, कौशल पावडे उर्फ कमलेश ग्राम उरमाल, भोज हरपाल उर्फ भवानी शंकर ग्राम सरगीगुडा, उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी ग्राम मटिया, रोहित सोनवानी ग्राम धौराकोट हम…
छुरा।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गरियाबंद जिले की रही धूम प्रदेश में पहली बार हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे गरियाबंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।पारंपरिक खेलों के इस टर्नामेंट में 0से18 वर्ष पुरुष वर्ग दौड़ में पारस तारक ने द्वितीय,गेड़ी दौड़ 18 से 40 वर्ग में डिगम चंद ने तृतीय,0से 18 वर्ष संखली में महिला टीम जिसमें कुमारी लीना साहू,लिली,मोहनी,भारती,प्रेमलता,नेहा,गायत्री ने भाग लिया उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।40+ महिला फुगड़ी में आसोबाई ने एक घंटे 31मिनट58सेकंड का नया रिकॉर्ड बना कर प्रथम स्थान पाया।वहीं रस्साकसी जिसमे छुरा ब्लॉक की महिलाएं श्रीमती देवला नागेश,हेमलता साहू,जयंती,सेवती…
Gariaband : तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खंड चिकित्सा अधिकारी फिंगेश्वर राजिम के आदेशानुसार ब्लॉक के समस्त शिक्षण संस्थानों मे यह तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे शासकीय हाई स्कूल बरोंडा तहसील राजिम मे तम्बाकू सेवन के हानि करक प्रभावो को प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से सार्ट वीडियो दिखलाकर समस्त छात्र छात्रों को अपने व अपने परिवार को तम्बाकू के किसी भी उत्पाद के सेवन न करने के लिए जन जागरूक किया , कार्यक्रम मे उपस्थित दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण देवांगन द्वारा बताया गया की तम्बाकू का सेवन से गैर संचारी रोग होता है जो स्वास्थ्य के लिए…
राजनांदगाँव:- संस्कारधानी के हुनरमंद कलाकारों के लिए छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करने ऑडिशन रखा जा रहा है। हिरवानी फ़िल्म प्रोडक्शन राजनांदगांव, निर्माता युमेन्द्र कश्यप व शेषनाग चौहान के निर्देशन में बनने वाली आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म संगवारी में कलाकारों की आवश्यकता को लेकर दिनांक 11 जनवरी बुधवार को जिले के ग्राम सोमनी में एक दिवसीय ऑडिशन रखा जाना है। जिसमे सभी वर्ग के कलाकार सादर आमंत्रित है । इस विषय पर फ़िल्म के निर्माता युमेन्द्र कश्यप ने कहा कि- आगामी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर आधारित पारवारिक फ़िल्म है। इस फ़िल्म में काम करने हुनरमंद कलाकारों की आवश्यकता है। ऐसे…

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com
मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..