Attack on suspicion of friendship with sister बिलासपुर | शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेहरू चौक के पास एक युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी युवक को शक था कि छात्र उसकी बहन से दोस्ती कर रहा है। इस शक के चलते उसने छात्र को बीच सड़क पर पहले गाली-गलौज की और फिर बेल्ट से हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने छात्र को लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई, लेकिन डर के कारण लोग बीच-बचाव नहीं कर सके। इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह छात्र पर अपनी बहन से दोस्ती करने का शक करता था, जिसके कारण उसने हमला किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है।