ATS/ATF Investigation , राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक किसी बड़े हमले में इस्तेमाल किया जा सकता था। पुलिस और जांच एजेंसियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
राजसमंद पुलिस को रविवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर नाकेबंदी बढ़ाई गई और देर रात कुंभलगढ़ रोड पर एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर और तार बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिकअप चालक और साथ में मौजूद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि विस्फोटक को एक बाहरी राज्य की ओर भेजा जा रहा था।
ATS और ATF टीम मौके पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान ATS और ATF की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। दोनों एजेंसियां वाहन में मिले विस्फोटक की मात्रा, गुणवत्ता और इसके संभावित इस्तेमाल की दिशा में जांच कर रही हैं। टीमों ने पिकअप को सीज कर लिया है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सीमा क्षेत्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद राजस्थान–गुजरात और राजस्थान–मध्यप्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है और वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि यह बरामदगी किसी बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका को मजबूत करती है।
कई संदिग्धों की तलाश में टीमें जुटीं
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और हालिया यात्रा इतिहास की जांच की जा रही है। इसी के आधार पर कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में टीमें भेजी गई हैं। जांच एजेंसियां इस बरामदगी को एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा मान रही हैं।
बड़े हमले की आशंका पर सतर्क एजेंसियां
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, उससे स्पष्ट है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़े धमाके या आतंकी गतिविधि में किया जा सकता था। फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक विशेषज्ञ सामग्री की जांच कर रहे हैं।
जनता को सतर्क रहने की अपील
राजसमंद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि समय रहते सूचना देने से एक बड़ा हादसा टल गया है।



