थाना अमलीपदर के द्वारा 314 कट्टा (141.3) कि्ंवटल कीमती 04 लाख 38 हजार 30 रूपये का अवैध धान को किया गया जब्त
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले से लगा दीगर राज्य से आने वाले धान के परिवहन की रोकथाम हेतु बार्डर के चेक पोस्ट में तैनात बल द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्यों पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों को निर्धारित धान खरीदी केंद्रों में किये जाने हेतु प्रावधान है।

चेक पोस्ट के माध्यम से तैनात पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। दिनांक 08.12.2025 को मुखबीर से थाना अमलीपदर को सूचना मिला की ग्राम धुरवापथरा तेल नदी एवं ग्राम बिरिघाट पटेलपारा होते हुए दो ट्रेक्टर एक बिना नम्बर प्लेट वाली व एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी.04.एनवी.-1449 एवं 1109 ट्रक क्रमांक सीजी 04-एनटी.5317 से अवैध रूप से धान लेकर बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहे है। जिसकी सूचना तस्दीक पर थाना अमलीपदर से पुलिस स्टाफ रवाना कर दोनो घटना स्थल पहुच कर दो ट्रेक्टर से 114 कट्टा धान एवं 1109 ट्रक से 200 कट्टा धान कुल अवैध रूप से परिवहन करते 314 कट्टा (141.3) कीमती 04 लाख 38 हजार 30 रूपये का अवैध धान को समक्ष गवाहन के पुलिस द्वारा जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार विगत 29 दिनों से विषेष अभियान चलाकर थाना देवभोग एवं थाना अमलीदर के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते अलग-अलग कुल 29 प्रकरणों में 2370 कट्टा 1000.25 क्विंटल अवैध परिवहन एवं बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें….BREAKING : सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव
धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेष नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। अवैध धान बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। बिना नम्बर प्लेट वाली ट्रेक्टर पर पृथक से एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।
अब तक धान की अवैध परिवहन एवं बिक्री का 1000.25 कि्ंवटल कीमती 31 लाख 775 रूपये का धान जब्त
विगत 29 दिवस में कुल 25 चार पहिया वाहनों में भरा हुआ अवैध धान एवं 04 प्रकरणों मे जप्त लावारिस धान के साथ कुल 2370 कट्टा धान कुल 1000.25 कि्ंवटल कुल कीमती 31 लाख 775 हजार रूपये।



