एलन मस्क की सैटेलाइट ब्राडबैंड सर्विस Starlink को हाल ही में भारत में सर्विस शुरू करने का लाइसेंस मिला है। कंपनी अगले कुछ महीने में भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराएगी। उधर मस्क ने भारत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 47% तक की कटौती कर दी है। अब यूजर्स को X प्रीमियम का बेसिक प्लान महज 170 रुपये महीने में मिलेगा।
इलेक्ट्रिक ट्रक की खरीद पर मिलेगी 9.6 लाख रुपये तक की सब्सिडी, सरकार ने शुरू की योजना
मस्क की कंपनी X भारत में बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है। फरवरी 2023 के कंपनी भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। पहली बार X के प्रीमियम प्लान की कीमत में कटौती की गई है। इसके पहले प्रीमियम प्लस की कीमत दो बार बढ़ाई जा चुकी है। आइए, जानते हैं X के सब्सक्रिप्शन प्लान की नई दरों के बारे में…
सस्ते हुए प्लान
वेब यूजर्स के लिए X का बेसिक सब्सक्रिप्शन 170 रुपये महीने या 1700 रुपये साल में मिलेगा। पहले ये कीमत 244 रुपये महीने और 2591 रुपये साल थी।
वहीं, प्रीमियम यूजर्स को अब 427 रुपये महीने और 4272 रुपये साल देना होगा, जो पहले 650 रुपये महीने और 6800 रुपये साल था।
प्रीमियम प्लस प्लान की कीमत अब 2570 रुपये महीने या 26,400 रुपये साल है, जो पहले 3470 रुपये महीने और 34,340 रुपये साल थी।
मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान अब 470 रुपये महीने हो गया है, जो पहले 900 रुपये महीने था। वहीं, प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान अब 3000 रुपये महीने हो गया है। पहले यह प्लान 5000 रुपये महीने में मिल रहा था। कंपनी ने इसमें 2,000 रुपये की बड़ी कटौती की है। मोबाइल यूजर्स के लिए भी बेसिक प्लान अब 170 रुपये महीने में मिलेगा।
X सब्सक्रिप्शन | बेसिक | प्रीमियम | प्रीमियम प्लस |
मोबाइल (पहले) | 244 रुपये महीना/2,591 रुपये सालाना | 900 रुपये महीना | 5,000 रुपये महीना |
मोबाइल (अब) | 170 रुपये महीना/1,700 रुपये सालाना | 470 रुपये महीना | 3,000 रुपये महीना |
वेब (पहले) | 244 रुपये महीना/2,591 रुपये सालाना | 650 रुपये महीना/6,800 रुपये सालाना | 3,470 रुपये महीना/34,340 रुपये सालाना |
वेब (अब) | 170 रुपये महीना/1,700 रुपये सालाना | 427 रुपये महीना/4,272 रुपये सालाना | 2,570 रुपये महीना/26,400 रुपये सालाना
|
प्लान्स में क्या है अंतर?
बेसिक प्लान : इस प्लान में लिमिटेड प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनमें पोस्ट एडिट करने, लंबे वीडियो अपलोड करने, रिप्लाई प्रायरिटी और पोस्ट फॉर्मेटिंग आदि शामिल हैं।
प्रीमियम प्लान : इसमें यूजर्स को बेसिक के अलावा X Pro क्रिएटर, एनालिटिक्स, कम ऐड, ब्लू टिक और GrokAI का एक्सेस मिलता है। यह प्लान इंडिविजुअल क्रिएटर्स के लिए है।
प्रीमियम प्लस प्लान : इसमें यूजर्स को ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा मैक्सिमम रिप्लाई बूस्ट, लंबे आर्टिकल पोस्ट, रीयल टाइम रडार ट्रेंड टूल आदि का एक्सेस मिलेगा। यह प्लान खास तौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए है।