Saiyaara बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने एंट्री से पहले ही तहलका मचा दिया है। चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘Saiyaara’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ₹7.79 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस तरह अहान ने डेब्यू से पहले ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी फिल्म की एडवांस बुकिंग इससे काफी पीछे रही थी।
₹7.79 करोड़ की एडवांस बुकिंग, तोड़ी कई रिकॉर्ड्स
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ‘Saiyaara’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक ₹5.18 करोड़ की कमाई की है। देशभर में इस फिल्म के लिए 6,167 शो बुक हुए हैं, जिसमें 2,07,587 टिकट बिक चुके हैं। अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ें तो फिल्म का कुल कलेक्शन ₹7.79 करोड़ पहुंच चुका है।
View this post on Instagram
दिल्ली में 682 शो से ₹93.86 लाख और महाराष्ट्र में 1,165 शो से ₹75.86 लाख की कमाई हुई है। दिलचस्प बात ये है कि ‘Saiyaara’ ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगन की रेड 2 जैसी बड़ी फिल्मों की एडवांस बुकिंग को भी पछाड़ दिया है।
टीजर और पोस्टर ने बढ़ाई लोगों की उत्सुकता
यशराज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और अक्षय विधानी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने टीजर और पोस्टर से भी फैंस का दिल जीत लिया है। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को “एक गहरी प्रेम कहानी जो दिल तोड़ेगी और फिर जोड़ देगी” के रूप में पेश किया है।
टीजर में अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है। फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अप्रैल में घोषित की गई थी।
read also:ED छापे के बीच विधानसभा पहुंचे भूपेश बघेल, सदन में गूंजे ‘जिंदाबाद’ के नारे