
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा व्यक्त की है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने फिर से भारत के साथ वार्ता करने का प्रस्ताव रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान की सीनेट में कहा कि युद्ध विराम 18 मई तक रहेगा, हालांकि भारत की ओर से इस दावे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाकिस्तान के इस दावे के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष की आशंकाएं बढ़ गई हैं। सीजफायर पर सहमति के बाद पाकिस्तान लगातार गलत दावे करता रहा है। इससे पहले इशाक डार ने भारत के खिलाफ पाक सेना की तारीफ करते हुए झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया था, जिसे पाकिस्तान की ही मीडिया ने खारिज कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान भारत को लेकर कई गलत दावे कर चुका है, जिन्हें भारत ने ठोस रिपोर्ट्स के जरिए नकार दिया है।
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर कहा था कि भारत की नीति स्पष्ट है—अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो वह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से जुड़े मुद्दों पर ही होगी।