Action Against Policemen: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस और डांसर पर नोट उड़ाने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक ने अब एक और पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इससे पहले इस मामले में कलेक्टर ने डांसर पर नोट उड़ाने वाले एसडीएम को पद से हटा दिया था, वहीं दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया जा चुका है। मामले में अनुशासनहीनता को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। (Action Against Policemen)
अश्लील डांस मामले में एक और पुलिसकर्मी नपा, 2 पर गिरा गाज
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को गरियाबंद जिले में हुए अश्लील डांस मामले में एसपी ने एक और पुलिसकर्मी पर गाज गिराया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में दो पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर चुके हैं. इस तरह अब तक इस मामले में कुल 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एसडीएम तुसली मरकाम को कलेक्ट्रेट अटैच किया गया है.
अश्लील डांस परोसने वाले चार आयोजनकर्ताओं पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है अश्लील डांस मामले में अब तक देवभोग थाने के कुल 3 पुलिसकर्मी निलंबित कर चुके हैं. इनमें डिलोचन रावटे शुभम चौहान और जय कंसारी शामिल हैं. वहीं, एसपी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आंड़ में अश्लील डांस परोसने वाले चार आयोजनकर्ताओं के अलावा अन्य 7 पर भी जल्द कार्यवाही के दिए संकेत दिए हैं. (Action Against Policemen)

Action Against Policemen: अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई… 1 और पुलिसकर्मी सस्पेंड, नोट लहराने वाला SDM भी कार्यमुक्त
देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मिला मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक टीम बनाई है. इसमें तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग शामिल हैं. टीम को जल्द ही संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी. फिलहाल देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. (Action Against Policemen)



