Accident On The Bridge 14 अक्टूबर 2025 | जशपुर, छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी के पास एक तेज़ रफ्तार हाइवा और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा पुल से नीचे जा गिरी।
SP Transfer List: CM साय का बड़ा फैसला, तीन SP पर एक्शन तय, ट्रांसफर लिस्ट जल्द
इस हादसे में हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। कुनकुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायल क्लीनर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के इस हिस्से पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।