राजनांदगांव- एक नशेड़ी युवक घायल अवस्था में पहुंचा और अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. इतने से उसका मन नहीं भरा तो उसने डॉक्टरों व स्टाफ के ऊपर अपने शरीर से निकलता खून छिड़कना शुरू कर दिया और सामानों में भी तोड़फोड़ करने लगा. नशेड़ी लड़के के इस कृत्य से डरे सहमे अस्पताल स्टॉफ ने डोंगरगांव थाना पहुंचकर आप बीती बताई और त्वरित कार्यवाही के लिए आवेदन दिया.
Uttarakhand Cloud Burst: हर्षिल में आए सैलाब में सेना के 9 जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पूरा मामला डोंगरगांव का है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की है, जब उंगली में चोट के साथ नशेड़ी लड़के चंद्रभान वैष्णव पिता डब्लूदास वैष्णव उम्र 27 वर्ष निवासी देवरी को 112 की टीम ने अस्पताल में उपचार के लिए छोड़ गए. वहीं ड्रेसिंग रूम ने मलहम पट्टी के दौरान यह युवक वहां बदसलूकी करते हुए बाहर निकला और डॉक्टरों के केबिन जहां उपस्थित बीएमओ रागिनी चन्द्रे मरीजों का इलाज कर रही थी. वहां पहुंचकर जख्मी उंगली से पट्टी निकालकर अपना खून डॉक्टर पर छिडक़ने लगा, उसके बाद वह नर्स और लैब में पहुंचा और वहां उपस्थित नर्स और लैब टेक्नीशियन पर भी ब्लड छिडक़ने लगा. इसके साथ ही इस युवक ने कुछ सामानों में तोड़फोड़ किया और कुर्सी उठाकर नर्स को मारने की कोशिश की. युवक के इस कृत्य से पूरा अस्पताल स्टॉफ डरा सहमा है.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी, हाथी की मूर्ति गायब, पुलिस जांच में जुटी
खंड चिकित्सा अधिकारी चन्द्रे के साथ पूरा स्टॉफ डोंगरगांव थाने पहुंचा और इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. जानकारी के अनुसार यह युवक पहले सब्जी मंडी में उपस्थित लोगों से गाली गलौच की. उसके बाद होटल में पहुंचकर बदमाशी की और एक युवती के साथ छेड़छाड़ की खबर है. वहीं सार्वजनिक स्थल में गाली गलौज और मारपीट जैसी हरकतों के कारण उपस्थित लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना तब उसे काबू करने के लिए उपस्थित लोगों ने पीट दिया. इसी दौरान उसके उंगली ने कट लग गया और 112 मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने इस युवक के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कराया है..