
गरियाबंद – गरियाबंद रक्षा टीम के द्वारा बच्चों को जागरूक करने नई पहल जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री जे०आर० ठाकुर दिशा-निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर तथा उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में रक्षा टीम द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोंड परिसर में
जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल परिसर में करीब 100-150 छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों की उपस्थिति में बालिकाओं, महिलाओं के उपर होने वाले अपराधों जैसे यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, अपहरण, बलात्कार, सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करने के संबंध में अवगत कराते हुए पॉक्सों एक्ट व सायबर ठगी, ऑनलाईन धोखाधड़ी एवं अन्य अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यातायात के नियमों की जानकारी, तीन सवारी,ओव्हरलोडिंग, ओव्हरस्पीड, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेट पहन कर वाहन न चलाने के दुष्परिणामों एवं की जाने वाली चालानी कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी देते हुए अपराधों से बचने, नियमों का पालन करने व नशे से होने वाली दुष्प्रभाव व बुराईयों से बचने हेतु गुटखा, बिड़ी, शराब एवं नशीली दवाओं मादक पदार्थों का सेवन न करने समझाईश दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में रक्षा टीम से आरक्षक अजीत कुमार, महिला आरक्षक संजू भारते एवं पाडुका से ASI अशोक मेश्राम, आरक्षक सतीश गिरी, गंगाधर, म सैनिक सभ्यता उपस्थित रहे।