गरियाबंद से देवभोग नेशनल हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों का किया गया समीक्षा

गरियाबंद से देवभोग नेशनल हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों का किया गया समीक्षा

Listen to this article

गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार साथ ही आर.टी.ओ. अधिकारी मृत्युंजय पटेल के द्वारा गरियाबंद से देवभोग रोड में दुर्घटनाजन्य स्थानों का भौतिक रूप से समीक्षा किया गया। इस दौरान गरियाबंद से देवभोग रोड के अलग-अलग स्थानों में जाकर सड़क दुर्घटना होने की कारणों को जानने की कोशिश किया गया समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थानों को विशेष रूप से चिन्हाकित करने साथ ही अधिक मोड वाले स्थानों में वाहन को तेज न चलाने, हार्न का सही स्तेमाल करने, रात्रि के समय लाईट में चमकने के लिए पेडों मे रेडियम लागने, रोड के किनारे-किनारे साईड सोल्डर लागाने, बिना हेल्मेट , शराब सेवन कर एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में चर्चा किया गया है। अति0 पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि रोड़ एक्सीडेंट में कमी लान के लिए गरियाबंद पुलिस द्वारा समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम लोगो को साथ ही स्कूल/कॉलेजों मे जाकर छात्रों एवं युवओं को रोड एक्सीडेंट से बचाव के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही आमजनों से अपील किया गया कि अधिक तेज एवं शराब पीकर वाहन न चलाए, अधिक तेजगति एवं शराब पीकर वाहन चलाना ही एक्सीडेंट का कारण बन रहा है। इससे हम सब लोगों को सबक लेनी चाहिए और कोशिश जरूर करे की जबभी आप दो पहिया वाहन में जा रहे हो हेल्मेट जरूर पहने। इससे दुर्घटना होने पर सुरक्षित रहेंगे।
दुर्घटनाजन्य स्थानों की समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सूर्या भारद्वाज, थाना प्रभारी इंदागांव उप निरीक्षक सताऊ राम नेताम, थाना प्रभारी पायलीखंड उपनिरीक्षक संतोष जायसवाल, बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी सउनि यदुराज ठाकुर, यातायात प्रभारी सउनि अजय सिंह उपस्थित रहे।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *