गरियाबंद से देवभोग नेशनल हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों का किया गया समीक्षा

गरियाबंद से देवभोग नेशनल हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों का किया गया समीक्षा

गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार साथ ही आर.टी.ओ. अधिकारी मृत्युंजय पटेल के द्वारा गरियाबंद से देवभोग रोड में दुर्घटनाजन्य स्थानों का भौतिक रूप से समीक्षा किया गया। इस दौरान गरियाबंद से देवभोग रोड के अलग-अलग स्थानों में जाकर सड़क दुर्घटना होने की कारणों को जानने की कोशिश किया गया समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए दुर्घटनाजन्य स्थानों को विशेष रूप से चिन्हाकित करने साथ ही अधिक मोड वाले स्थानों में वाहन को तेज न चलाने, हार्न का सही स्तेमाल करने, रात्रि के समय लाईट में चमकने के लिए पेडों मे रेडियम लागने, रोड के किनारे-किनारे साईड सोल्डर लागाने, बिना हेल्मेट , शराब सेवन कर एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में चर्चा किया गया है। अति0 पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि रोड़ एक्सीडेंट में कमी लान के लिए गरियाबंद पुलिस द्वारा समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम लोगो को साथ ही स्कूल/कॉलेजों मे जाकर छात्रों एवं युवओं को रोड एक्सीडेंट से बचाव के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही आमजनों से अपील किया गया कि अधिक तेज एवं शराब पीकर वाहन न चलाए, अधिक तेजगति एवं शराब पीकर वाहन चलाना ही एक्सीडेंट का कारण बन रहा है। इससे हम सब लोगों को सबक लेनी चाहिए और कोशिश जरूर करे की जबभी आप दो पहिया वाहन में जा रहे हो हेल्मेट जरूर पहने। इससे दुर्घटना होने पर सुरक्षित रहेंगे।
दुर्घटनाजन्य स्थानों की समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सूर्या भारद्वाज, थाना प्रभारी इंदागांव उप निरीक्षक सताऊ राम नेताम, थाना प्रभारी पायलीखंड उपनिरीक्षक संतोष जायसवाल, बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी सउनि यदुराज ठाकुर, यातायात प्रभारी सउनि अजय सिंह उपस्थित रहे।

Related post

जल संसाधन की विभागीय कामकाज की समीक्षा सिंचाई क्षमता बढ़ाने की दिशा में करें बेहतर प्रयास: मंत्री  केदार कश्यप

जल संसाधन की विभागीय कामकाज की समीक्षा सिंचाई क्षमता…

रायपुर। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने आज देर शाम  राजधानी रायपुर स्थित शिवनाथ भवन में वरिष्ठ अधिकारियो की बैठक लेकर…
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव जिले के विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव जिले के विभिन्न…

सभी विभागों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव…
जनकल्याणकारी कार्यों के लिए डीएमएफडी मद को किया जाए उपयोग

जनकल्याणकारी कार्यों के लिए डीएमएफडी मद को किया जाए…

रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जिन कार्यों में विभागीय बजट का प्रावधान नहीं हो उन जनकल्याणकारी कार्यों के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *