स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में Life skills Training programme
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- August 10, 2022
- 1063
गरियाबंद : डॉ. टण्डन सर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम(NMHP) के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (DMHP) गरियाबंद टीम द्वारा विद्यार्थियों हेतु लाइफ स्कील पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया साथ ही टीम की सदस्या सतरूपा चंद्राकर काउंसलर ICTC जिला अस्पताल गरियाबंद द्वारा विद्यार्थियों को good touch bad touch* के संबंध में भी बताया गया ।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रशिक्षकों से जवाब तलब किया गया तथा समाधान प्राप्त किया गया।
इसी क्रम में राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं पूजा थाली सजावाट का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता रही। राखी निर्माण -प्रतियोगिता में हिमानी सोनवाली प्रथम कक्षा 7वी, करिश्मा ठाकुर द्वितीय कक्षा 6वी, एवम भावेश साहू तृतीय कक्षा 7वीं ने बाजी मारी। पूजा थाली सजावट में नित्या गायकवाड़ 5 वी. प्रथम, प्रशष्टि मानिकपुरी द्वितीय, कक्षा 7वी, भूमिका सिन्हा तृतीय कक्षा 8 वीं रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन हर्ष एवं ऊल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराये जाने का भी आह्वान विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध के द्वारा किया गया। यह आयोजन सुश्री डागेश्वरी साहू शिक्षक के देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध , किशोर कुमार साहू व्याख्याता, श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, कमलेश असरानी व्याख्याता, हलधर मेहर, सिम्मी विल्सन , दीपिका रानीसाहू, पुनितराम साहू, अंजनी सोम, रोशनी साहू, प्रियंका मारकंडे, राकेश कुमार साहू वरिष्ठ लिपिक, भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक, हेमंत सिन्हा, लोकेश साहू, देवलाल, केवरा ध्रुव एवं अन्य कर्मचारी गण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।