आईएसबीएम यूनिवर्सिटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- July 23, 2022
- 477
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा(कोसमी)छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विगत वर्षों के भांति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी अकादमिक सत्र 2022-23 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए 25 जुलाई, सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल ने बताया कि, दीक्षारंभ कार्यक्रम उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश द्वार की तरह है।नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं मे विश्वविद्यालय को लेकर अनेक प्रश्न होते,इन्हीं जिज्ञासाओं को शांत करने एवं एक स्वस्थ परिवेश के निर्माण के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में कुलाधिपति एक कुलपति के उद्बोधन के पश्चात विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों,परीक्षा पद्धति, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, खेलकूद, योग, एनसीसी, एन.एस.एस., ग्रंथालय,उन्नत भारत अभियान, इनोवेशन लैब, हर्बल गार्डन, लीगल एड कैंप, ईआरपी तथा छात्र कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं के रिलेरेश,बलून फुलाओ,बिंदी लगाओ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।