सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना ने दिल्ली के जंतर मंतर मे दिया दो दिवसीय धरना

दिल्ली – छत्तीसगढ़ शिवसेना ने दिल्ली के जंतर मंतर मे जाकर सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की है।
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर निशाना साधा। विगत 38 वर्षों से हम छत्तीसगढ़ में जनहितकारी विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए संघर्ष कर रहे हैं। पूरे प्रदेश देश पर महंगाई चरम सीमा पर है।आम जनता महंगाई की मार को झेल रहा है। खाद्य पदार्थ,रसोई गैस सिलेंडर, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के भाव आसमान पर पहुंच गई है। पूरे देश भर मे गौ हत्या बंद होनी चाहिए साथ ही गौ हत्या करने वाले के ऊपर 302 का मामला दर्ज होना चाहिए। पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देश की जनता को उनका अधिकार देना चाहिए। बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को शिक्षा निःशुल्क दी जावे। शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत,अनिल देसाई ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दिया। शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि वंदनीय बालासाहेब जी के शिवसैनिक हैं। छत्तीसगढ़ शिवसेना ने जो मांगे रखी है उन सभी मांगों को लेकर सदन में चर्चा करेंगे। निश्चित रूप से यह मांग पूरा होना चाहिए।हम आप लोगों के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख सहित सभी शिव सैनिकों को मैं शुभकामनाएं देता हूं।सभा को प्रदेश कार्यकारिणी प्रमुख मधुकर पाण्डेय, सुनील कुकरेजा, शिवा केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, सुनील झा, चन्द्रमौली मिश्रा,धनंजय चौहान ,रेशम जांगडे ,सेवक दास दीवान ,अजय बंजारे, संतोष यदु,मुकेश पाण्डेय,ओंकार गहलोत,मुकेश देवांगन, प्रभु वस्त्रकार, कुणाल सोनी, नेहा तिवारी, ज्योति द्विवेदी, अनामिका समेत अनेक नेताओं ने धरना को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमशंकर महिलागे ने किया। धरना मे पूरे प्रदेश से शिवसैनिक शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page