- क्राइम
- No Comment
अवैध शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

मगरलोड : पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक जवं अपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।
इसी क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर के माध्यम से सूचना कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम अरौद देवा सायकल स्टोर की ओर जा रहा कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम अरौद के पास संदेही कमलेश साहू पिता सुखराम साहू उम्र 45 साल निवासी अरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 43 पौवा देशी प्लेन शराब 07 पौवा देशी मशाला जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्र. 165/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में सउनि. तेजु राम सिन्हा ,आर.चंद्रहास मनहरे , गजानंद साहू , कमल घृतलहेर एंव महिला आर.डुमेश्वरी भोयर का विशेष योगदान रहा ।