कु. हिना साहू का नवोदय हुआ चयन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़शिक्षा
- July 16, 2022
- 665
शा. कन्या प्रा. शाला फिंगेशवर संकुल केन्द्र फिंगेशवर से कु. हिना साहू पिता श्री उमराव साहू (सरपंच सरगोड )का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर सस्था के प्राधान पाठक श्रीमती कामिनी कौशल शाकार श्री अशोक कुमार सोनवानी संकुल समन्वयक व्दारिका सिंह ठाकुर (पार्षद)श्रीमती प्रभा जैन श्री गैद राम धुव श्री डोमेशवर साहू श्री पंचु राम तारक शिक्षक श्रीमती मोंगरा साहू श्री रोहित कुमार यादव सुश्री नीता यादव आदि ने बधाई दिया उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिया।