
राजिम। राजिम में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथी पश्चात सभी जमा किए गए आवेदनों की छटनी प्रक्रिया चल रही है तथा अतिशीघ्र ही चयनित विद्यालय में आत्मानंद विद्यालय संचालन प्रारंभ होगा इसी तारतम्य में स्थल निरीक्षण हेतु कलेक्टर प्रभात मलिक राजिम के पंडित रामबिशाल पांडे विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय एवं आसपास की स्थिति का जायजा लिया तथा विभिन्न तैयारियों संबंधी निर्देश दिए उनके साथ पुलिस जिला अधीक्षक जे आर ठाकुर, एस डी एम राजिम अविनाश भोई, तहसीलदार राजिम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेखर मिश्रा ,अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति विकास तिवारी व स्थायी सदस्य लोकेश पांडेय प्राचार्य बी एल वर्मा, व्याख्याता बी एल ध्रुव, सागर शर्मा व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी नगर पंचायत से तरूण ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य संपन्न करने व लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।