पेण्ड्रा शराब पिलाने की बात को लेकर अपने ही जीजा को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर  उतारे मौत की घाट

पेण्ड्रा शराब पिलाने की बात को लेकर अपने ही जीजा को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उतारे मौत की घाट

Listen to this article

छुरा – जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान द्वारा हाल ही में सभी थाना प्रभारियों की क्राईम
मीटिंग आयोजित कर थानों में लंबित मर्ग, अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके परिपालन में थाना पुरा द्वारा आठ माह पूर्व हुए ग्राम पेण्ड्रा में मृतक रूपराम यादव की मृत्यु के अनसुलझे
मामले को सुलझाने की चुनौती लेकर मामले में सफलता हासिल करते हुए हत्या का खुलासा किया है।
मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 07.11.2021 को मृतक रूपराम यादव पिता मानसिंह
यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देवपरसुली थाना पीपरछेडी के अपने ससुराल ग्राम पेण्ड्रा से गुमशुदा होने की
रिपोर्ट थाना छुरा में की गई थी। कुछ दिन बाद ही दिनांक 14.11.2021 को मृतक की लाश सड़ी गली अवस्था में
गांव के ही कोलिहामुड़ा तालाब के पास महुआ पेड़ के नीचे मिलने से थाना छुरा द्वारा मर्ग कायम कर जांच में
लिया गया था। जांच दौरान मृतक रूपराम यादव के साला चन्द्रकुमार यादव, रैनसिंह यादव व तनसुख यादव को
थाना तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर मृतक के साला चन्द्रकुमार यादव एवं गांव के वेदराम ध्रुव,
कमलेश व सुमेश ध्रुव द्वारा दिनांक 07.11.2021 को अपने जीजा की अपने साथियों के साथ हत्या करना बताने
पर मामले में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से छुरा पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों
की पता तलाश में जुट गई।
मामले की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्री जे०आर० ठाकुर के
दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में
छुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पेण्ड्रा में आरोपीगण चन्द्रकुमार यादव, वेदराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, खुमेश ध्रुव के सकुनत
में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपना
जुर्म स्वीकार करते हुए ग्राम पेण्ड्रा कोलिहामुड़ा तालाब के पास दिनांक 07.11.2021 को महुआ शराब पीने हेतु
मांगने की बात पर से एवं शराब नहीं देने व अश्लील गाली देने पर उपजे विवाद के चलते आरोपियान मृतक के
साला चन्द्रकुमार यादव द्वारा मृतक के पैर को पकड़कर दबाकर एवं कमलेश ध्रुव तथा खुमेश ध्रुव द्वारा मृतक के
एक एक हाथों को पकड़कर दबाये रखकर तथा वेदराम ध्रुव द्वारा मृतक रूपराम यादव के गला को दबाकर हत्या
करना स्वीकार किया गया जिससे आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि० नीलूराम दीवान, प्रधान
आरक्षक तुलराम साहू, हीरालाल चंद्राकर, खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिव दयाल नागेश, माधो साहू,
दयानंद गौर, नरेन्द्र साहू, टिकेश्वर यादव, सूर्यकांत राय की सराहनीय भूमिका रही।

-: गिरफ्तार आरोपियान :-
01. वेदराम ध्रुव पिता कोमल सिंह ध्रुव उम्र 34 वर्ष,
02. खुमेश कुमार ध्रुव पिता देवीसिंह ध्रुव उम्र 30 वर्ष,
03. चन्द्रकुमार यादव पिता सखाराम यादव उम्र 22 वर्ष,
04. कमलेश ध्रुव पिता जोहनराम ध्रुव उम्र 26 वर्ष
सभी साकिनान ग्राम पेण्ड्रा थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ0ग0)

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *