अधिकारी खाद-बीज के वितरण व्यवस्था पर रखे कड़ी निगरानी: कृषि मंत्री चौबे

अधिकारी खाद-बीज के वितरण व्यवस्था पर रखे कड़ी निगरानी: कृषि मंत्री चौबे

Listen to this article

रायपुर, 27 जून 2022/ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा के न्यू-सर्किट हाउस में कृषि, सहकारिता, बीज निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारी सोसायटियों एवं निजी क्षेत्रों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण के स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही अधिकारियों को इसकी गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा स्वर्णा एवं महामाया धान बीज की डिमाण्ड आ रही है। मंत्री ने बीज निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उक्त बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि खरीफ सीजन 2022 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 52,300 मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिसके विरूद्ध अब तक यूरिया 19,903 मीटरिक टन, डीएपी 9876 मिटरिक टन, पोटाश 2508 मिटरिक टन, सुपरफास्फेट 3074 मिटरिक टन एवं एनपीके 7 मिटरिक टन इस प्रकार कुल 35368 मिटरिक टन उर्वरक का भण्डारण समितियों में किया गया है। जिसके विरूद्ध कृषकांे द्वारा अब तक यूरिया 16,462 मिटरिक टन, डीएपी 8994 मिटरिक टन, पोटाश 1759 मिटरिक टन, सुपरफास्फेट 2549 मिटरिक टन एवं एनपीके 1 मिटरिक टन इस प्रकार कुल 29,765 मिटरिक टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है।?
इसी प्रकार खरीफ सीजन 2022 हेतु जिले को 37,735 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। जिले में अब तक धान 21,288.90 क्विंटल, कोदो 129.76 क्विंटल, अरहर 115.96 क्विंटल, सोयाबीन 495.90 क्विंटल एवं सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 22,037.42 क्विंटल बीज का भण्डारण हुआ है, जिसके विरूद्ध अब तक कृषकों द्वारा धान 17,774 क्विंटल, कोदो 7.53 क्विंटल, अरहर 51.48 क्विंटल, सोयाबीन 396.30 क्विंटल एवं सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 17,836.21 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री बंशी पटेल, कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *