बड़ी खबर : जिला पुलिस गरियाबंद  के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बड़ी खबर : जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Listen to this article


दर्रीपारा। जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम केराबाहरा मे पुलिस विभाग गरियाबंद तथा महिला कमाँडो के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे आर ठाकुर, अध्यक्षता ग्राम पंचायत जोबा उपसरपंच होरी लाल ठाकुर,विशेष अतिथि एस डी ओ पी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, महिला कमांडो जिला अध्यक्ष कुलेश्वरी कुलदीप, जिला उपाध्यक्ष कल्याणी ठाकुर थी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र का पूजा -अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने क़ी अपील क़ी। इस मौके पर ग्राम केराबाहरा,जोबा,उर्तुली, अमादी,मोहलाई,कोसमी,दर्रीपारा, बोईरगांव,रावनडिग्गी,चिपरी के युवाओं को क्रिकेट बेट,बाल एवं टी शर्ट मुख्य अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया।मंच संचालन नरेंद्र कुमार बघेल ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम,प्रमिला सोम, शैलेन्द्र ठाकुर,पन्नू नेताम,टीकम सोम, हमेंद्र सोम, हेमचंद सोम, एकता सोम,संजना नंदाल, संतोषी चौधरी, मीना कश्यप,रामकी बाई, प्रभा सोम, प्रीति चौधरी, निरंजनी बघेल, विकास बघेल,जागेश्वर मंडावी, रुद्रनारायण मंडावी, ईशू नेताम, यशवंत मंडावी, भोला नेताम,पूरन लाल, कुसुमलता साहू, त्रिवेणी उपाध्याय, रामती मंडावी, संतोषी देवंशी,प्रमिला मरकाम,सकून ध्रुव, जागेश्वरी मंडावी,टंकेश्वरी मुर्रा, कमीन बघेल, कुसुमलता सोम, भालेश सोम, लालजी नंदाल,फिरोज खान,गौकरण सोम सहित बड़ी संख्या मे ग्राम दर्रीपारा,बोईरगाँव,चिपरी,रावनडिग्गी,मोहलाई, कोसमी,अंदोरा, आमदी,जोबा के महिला कमाँडो सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

Listen to this article गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

Listen to this article गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

Listen to this article गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *