बड़ी खबर : जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- June 13, 2022
- 510
दर्रीपारा। जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम केराबाहरा मे पुलिस विभाग गरियाबंद तथा महिला कमाँडो के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे आर ठाकुर, अध्यक्षता ग्राम पंचायत जोबा उपसरपंच होरी लाल ठाकुर,विशेष अतिथि एस डी ओ पी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, महिला कमांडो जिला अध्यक्ष कुलेश्वरी कुलदीप, जिला उपाध्यक्ष कल्याणी ठाकुर थी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र का पूजा -अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने क़ी अपील क़ी। इस मौके पर ग्राम केराबाहरा,जोबा,उर्तुली, अमादी,मोहलाई,कोसमी,दर्रीपारा, बोईरगांव,रावनडिग्गी,चिपरी के युवाओं को क्रिकेट बेट,बाल एवं टी शर्ट मुख्य अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया।मंच संचालन नरेंद्र कुमार बघेल ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम,प्रमिला सोम, शैलेन्द्र ठाकुर,पन्नू नेताम,टीकम सोम, हमेंद्र सोम, हेमचंद सोम, एकता सोम,संजना नंदाल, संतोषी चौधरी, मीना कश्यप,रामकी बाई, प्रभा सोम, प्रीति चौधरी, निरंजनी बघेल, विकास बघेल,जागेश्वर मंडावी, रुद्रनारायण मंडावी, ईशू नेताम, यशवंत मंडावी, भोला नेताम,पूरन लाल, कुसुमलता साहू, त्रिवेणी उपाध्याय, रामती मंडावी, संतोषी देवंशी,प्रमिला मरकाम,सकून ध्रुव, जागेश्वरी मंडावी,टंकेश्वरी मुर्रा, कमीन बघेल, कुसुमलता सोम, भालेश सोम, लालजी नंदाल,फिरोज खान,गौकरण सोम सहित बड़ी संख्या मे ग्राम दर्रीपारा,बोईरगाँव,चिपरी,रावनडिग्गी,मोहलाई, कोसमी,अंदोरा, आमदी,जोबा के महिला कमाँडो सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।