गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

रायपुर, 08 जून 2022/ राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी से लोगों को सहजता से उपयोगी जानकारी उपलब्ध हो रही है। 21 मई से 22 जून तक चलने वाली इस विकास प्रदर्शनी में लोककल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को फोटो एवं ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक सहित सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं। इसी कड़ी में विकास प्रदर्शनी को देखने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे थे। सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी योजनाओं से गांव, गरीब और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखेनगर निवासी सुश्री पुष्पा सोनकर और श्री नवीन सोनकर विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आकर्षक ढंग से फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं को दर्शाया गया है। वह सराहनीय है, प्रायः पढ़ी-लिखी जानकारी मस्तिष्क से ओझल हो जाती है, लेकिन देखी हुई चीजें हमेशा दिलो-दिमाग में बसी रहती है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने योजनाओं के बारे में पढ़ा है, लेकिन योजनाओं के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बढ़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है, वो हमेशा याद रहेगी।

इसी तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र श्री प्रदीप सोनवानी, श्री सतीश कुमार चौहान और श्री सागर साहू ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बताया कि इस प्रदर्शनी में राज्य में हो रहे नवाचार एवं नवीन निर्माण कार्यों को बखूबी रूप से प्रदर्शित किया गया है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने राज्य सरकार की हॉट बाजार क्लिनीक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम स्कूल जैसी योजनाओं को सराहनी की। विकास प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं और विगत साढ़े तीन साल के विकास कार्यों पर आधारित उपयोगी प्रकाशन सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।


There is no ads to display, Please add some

Related post

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें…
मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना

मां लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए लोकेन्द्र सिंह…

गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुलकोट एवं करचिया में आयोजित माँ महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़…
नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का  पुनः अध्यक्ष बने

नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने

गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुना गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *